वैशाली एक्सप्रेस के एक डिब्बे में मामूली आग लगी, 21 यात्री अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बीती देर रात को एक यात्री ट्रेन दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के एक डिब्बे में मामूली आग लग गई जिससे प्रभावित हुए 21 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से ज्यादातर लोगों को धुएं के कारण श्वांस संबंधी परेशानी हुई।
उत्तर प्रदेश के इटावा में 12 घंटे के अंदर, ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की यह दूसरी घटना है।
VIDEO | “The fire broke out in the coach next to the pantry, in which 19 people were injured. Out of the 19, 11 were facing breathing issues and they have been referred elsewhere,” say police on the fire that broke out in a coach of Delhi-Saharsa Vaishali Superfast Express… pic.twitter.com/8rhxZ28Thq
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2023
उप्र के राहत आयुक्त की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस घटना में ट्रेन के कुल 21 यात्री प्रभावित हुए हैं, जिन्हें अलग-अलग अस्पताल ले जाया गया है। कुछ यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं और कुछ को धुआं अंदर चले जाने की वजह से श्वांस संबंधी परेशानी हुई।
इटावा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजय कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘आग देर रात दो बज कर करीब 40 मिनट पर लगी जब ट्रेन फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में थी। दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया।’’
पुलिस के मुताबिक, आग दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच में लगी ।
एसपी ने बताया, ‘‘आग का धुआं फैलने से कुछ लोगों को सांस लेने में दिक्कत हुई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। ’’
उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, आग मामूली थी लेकिन डिब्बे में धुआं भर गया और कुछ यात्रियों से सांस लेने में दिक्कत हुई। इन यात्रियों को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं ।
लखनऊ में राहत आयुक्त नवीन कुमार ने एक बयान में बताया कि सुबह लगभग दो बज कर 25 मिनट पर नई दिल्ली से सहरसा जंक्शन जाने वाली यात्री ट्रेन संख्या-12554 के एक कोच एस-6 में इटावा जंक्शन में अज्ञात कारण से आग लग गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में 21 यात्री आंशिक रूप से घायल हुए हैं। इनमें से 13 यात्रियों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई रेफर किया गया है एवं सात यात्रियों का इलाज जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है। एक यात्री को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कुमार ने बताया कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। यात्रियों में कुल 17 यात्री बिहार से, एक यात्री राजस्थान से और तीन यात्री गोण्डा (उत्तर प्रदेश) के हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, आग लगने से किसी नुकसान की खबर नहीं हैं ।
उनके मुताबिक, इससे पहले बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उत्तर प्रदेश के इटावा के पास नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में आग लग गई, जिससे तीन डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए और आठ यात्री घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।