Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

आंध्र प्रदेश व तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं और पडोसी राज्य तेलंगाना में भी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है।
rain
फ़ोटो साभार : द हिन्दू

आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं जिसके कारण सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार को भारी बारिश की वजह से करीब आठ लोगों की मौत हो गयी जिसमे पांच लोगो की मौत विजयवाड़ा भूस्खलन कारण हुई। वही पडोसी राज्य तेलंगाना में भी भारी बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया है।

तेलंगाना में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण केसमुद्रम और महबूबाबाद के बीच रेलवे ट्रैक पानी में डूब गया। इस कारण विजयवाड़ा से वारंगल, वारंगल से विजयवाड़ा और दिल्ली से विजयवाड़ा जाने वाली सभी ट्रेनें रोक दी गई हैं।

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भारी बारिश के बाद पुलिचिंतला परियोजना बांध ओवरफ्लो हो रहा है।

IMD के अनुसार, तेलंगाना, विदर्भ के अलावा तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा, कर्नाटक और मराठवाड़ा में भी अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही केरल, तटीय महाराष्ट्र और मध्य महाराष्ट्र के क्षेत्रों में भी भारी वर्षा होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़, पू्र्वी राजस्थान, गुजरात में भी कुछ जगहों पर आज भारी बारिश हो सकती है।   

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest