पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुम्पा लाहिड़ी ने 'केफियेह' पर रोक के विरोध में अमेरिकी संग्रहालय पुरस्कार ठुकराया
भारतीय मूल की पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखिका झुम्पा लाहिड़ी ने नोगुची संग्रहालय की हाल ही में लागू की गई ड्रेस कोड नीति के विरोध में प्रतिष्ठित 2024 इसामु नोगुची पुरस्कार को ठुकरा दिया है।
लाहिड़ी का यह निर्णय संग्रहालय के नए नियमों के विरोध में आया है, जो कर्मचारियों को काम के घंटों के दौरान राजनीतिक संदेश, नारे या प्रतीकों को व्यक्त करने वाले कपड़े पहनने से रोकते हैं। इस नीति के कारण तीन कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया था जिन्होंने फिलिस्तीनी एकजुटता के प्रतीक 'केफियेह' पहना था, जिसके कारण काफी विरोध हुआ।
लंदन में जन्मी लाहिड़ी ने अपने पहले कहानी संग्रह Interpreter of Maladies के लिए साल 2000 में फिक्शन के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता था। वह वर्तमान में बर्नार्ड कॉलेज में रचनात्मक लेखन कार्यक्रम की निदेशक हैं और उनके अंग्रेजी और इतालवी दोनों में लेखन प्रकाशित हुए हैं।
बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, संग्रहालय ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक बयान में उनके नाम वापस लेने की पुष्टि करते हुए कहा, "हम उनके दृष्टिकोण का सम्मान करते हैं और समझते हैं कि यह नीति सभी के विचारों के अनुरूप हो भी सकती है और नहीं भी।" हालांकि, संस्थान ने अपने संस्थापक, जापानी-अमेरिकी डिजाइनर और मूर्तिकार इसामु नोगुची की कला और विरासत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
लाहिड़ी को अगले महीने संग्रहालय के वार्षिक समारोह में कोरियाई मूल के चित्रकार और मूर्तिकार ली उफान के साथ पुरस्कार लेने की उम्मीद थी।
नोगुची संग्रहालय की नई ड्रेस कोड नीति
लगभग 40 साल पहले स्थापित इसामु नोगुची संग्रहालय ने पिछले महीने एक विवादास्पद नीति पेश की, जिसमें कर्मचारियों के लिए राजनीतिक कपड़ों और सहायक उपकरण पर प्रतिबंध लागू किया गया, जिसमें केफियेह भी शामिल है, जिसका फिलिस्तीनी पहचान से गहरा सांस्कृतिक संबंध है। केफियेह पहनने वाले कर्मचारियों को इस कोड का उल्लंघन माना जाता था।
नीति का बचाव करते हुए संग्रहालय ने कहा कि इस तरह की अभिव्यक्तियां अनजाने में इसके विभिन्न आगंतुकों के वर्गों को अलग-थलग कर सकती हैं। कर्मचारियों को बर्खास्त करने के फैसले ने आंतरिक असंतोष को जन्म दिया, जिसमें कर्मचारियों के एक महत्वपूर्ण बहुमत ने नियम का विरोध करने वाली याचिका पर हस्ताक्षर किए।
नई ड्रेस कोड नीति का विरोध करने वाली कर्मचारी की याचिका में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापानी अमेरिकियों के लिए एरिज़ोना हिरासत शिविर में नोगुची की खुद की नजरबंदी पर प्रकाश डाला गया है, जिसमें राजनीतिक अभिव्यक्ति को दबाने के ऐतिहासिक क्षण की ओर ध्यान दिलाया गया है।
लेखक ने इस पुरस्कार को लेने से ऐसे समय मना किया है जब चल रहे इज़राइल-फिलिस्तीन संघर्ष में एकजुटता की अभिव्यक्ति पर व्यापक सांस्कृतिक बहस चल रही है। अक्टूबर 2023 में हमास द्वारा इज़राइल पर हमले और उसके बाद गाजा में इज़राइल की सैन्य कार्रवाई के बाद सांस्कृतिक संस्थान इस विभाजनकारी मुद्दे को संबोधित करने के तरीके से जूझ रहे हैं।
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, संघर्ष के परिणामस्वरूप गाजा में 41,000 से अधिक लोग मारे गए हैं। लाहिड़ी अपने रुख में मुखर रही हैं। वह इस साल की शुरुआत में इज़राइल की सैन्य कार्रवाइयों के विरोध में एकजुटता व्यक्त करते हुए एक पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले हजारों विद्वानों में शामिल हुईं।
साभार : सबरंग
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।