Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनज़र सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ी, कई जगह भारी जाम

किसानों का आरोप है कि प्रशासन से उनकी कई दौर की वार्ताओं के बाद भी उनके मुद्दों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
jam
फ़ोटो साभार : HT

किसानों के विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा पर विशेष तौर पर दिल्ली-नोएडा और चिल्ला बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। स्थिति अनूकूल रहे इसके लिए भारी सुरक्षा बल को तैनात किया गया है।

बीते कई दिनों से किसान अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं। इन किसानों ने आज दिल्ली कूच की तैयारी की है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि किसानों ने संयुक किसान मोर्चा के नेतृत्व में संसद घेरने की योजना बनाई है, साथ ही वे जंतर-मंतर पर भी प्रदर्शन करेंगे।

किसान आंदोलन के चलते कई जगह भारी जाम भी देखने को मिला। बृहस्पतिवार की सुबह कई लोग इस जाम का शिकार हुए। अधिकारियों ने कई मार्गों पर यात्रा करने से बचने का सुझाव दिया है।

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, "दिल्ली यातायात पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार को सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी यातायात होने की आशंका है। पुलिस ने यातायात संबंधित एक दिशानिर्देश भी जारी किया जिसमें ट्रैक्टरों पर किसानों के आंदोलन के मद्देनजर यात्रियों को दोनों शहरों में कुछ मार्गों पर मार्ग परिवर्तन के प्रति आगाह किया गया।”

उत्तर प्रदेश के कई गांव के किसानों ने नोएडा एनटीपीसी के ख़िलाफ़ मोर्चा खोला हुआ है। ये किसान समान मुआवज़े और रोज़गार की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे थे। किसान स्थानीय विकास प्राधिकरणों द्वारा अधिग्रहीत की गई अपनी भूमि के बदले बढ़े हुए मुआवजे और विकसित भूखंडों की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि वे एनटीपीसी दादरी से प्रभावित हैं। 

किसानों का कहना है कि प्रशासन से उनकी कई दौर की वार्ता भी जिसमें उनकी मांगों जायज़ भी ठहराया गया लेकिन बावजूद इसके इतने दिन बीते जाने के बाद भी उनकी मांगों पर शासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest