हादसा: भूकंप के बाद लखनऊ में बहुमंज़िला इमारत गिरी, कई लोग फंसे
दिल्ली-एनसीआर समेत भारत के कई हिस्सों में आज दोपहर भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 5.8 बताई जा रही है, जिसका केंद्र नेपाल था। इस भूकंप का असर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़े हादसे के तौर पर देखने को मिला जहां एक बहुमंजिला इमारत गिर गई।
हज़रतगंज के पास वज़ीर हसन रोड पर स्थित अलाया अपार्टमेंट नाम की इस बिल्डिंग में 15 से अधिक परिवार रहते थे।
दोपहर में आये भूकंप के बाद देर शाम यह बिल्डिंग गिर गई। जिसमें कई लोग दब गए।
रात करीब साढ़े 11 बजे ख़बर लिखे जाने तक 8-9 लोगों को निकाला जा सका था। हालांकि बताया जा रहा है कि 30 से 40 लोग मलबे में फंसे हो सकते हैं। ये भी कहा जा रहा है कि जैसे जैसे मलबे में दबे लोगों को निकालने में देर हो रही है, वैसे वैसे जान का जोखिम बढ़ता जा रहा है क्योंकि मलबे में फंसे लोगों को सांस लेने में दिक्कत बढ़ती जा रही है।
मौक़े पर स्थानीय प्रशासन के आलावा राहत और बचाव के लिए सेना को भी लगाया गया है।
कुछ लोगों का कहना कि भूकंप के बाद बिल्डिंग में दरार आ गई थी। वही कुछ लोगों का कहना है कि बेसमेंट में कुछ काम चल रहा था। हादसे की वजह पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।