Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उत्तर प्रदेश : 'बलात्कार पीड़िता दलित लड़की की इलाज के दौरान मौत'

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) संजय राय ने कहा कि किशोरी को पिछले सप्ताह रविवार को बंधक बनाकर बलात्कार किया गया था।
stop rape
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : FII

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में कथित रूप से बलात्कार की शिकार 16 वर्षीय दलित लड़की की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी मीडिया को दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) संजय राय ने कहा कि किशोरी को पिछले सप्ताह रविवार को बंधक बनाकर बलात्कार किया गया था।

राय ने कहा, "आरोपी ने उसके हाथ और मुंह बांध दिए और उसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में बाजरे के खेत में छोड़ दिया। उसे प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा था और उसकी मौत हो गई।"

उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनिल गुप्ता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी को सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में हत्या का मामला भी जोड़ा गया है। पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

ज्ञात हो कि पिछले महीने अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि परिसर में सफाई का काम करने वाली एक दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पीड़िता ने कैंट थाना पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।

पुलिस ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि जांच में ये बात सामने आई है कि अलग-अलग दिन जब युवती अपने परिचित युवक से मिलने गई थी तब उसके दोस्त और उसके साथियों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया था।

बता दें कि इसी साल अगस्त महीने में अयोध्या में एक मासूम दलित बच्ची को दरिंदों ने हवस का शिकार बनाया था। महराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने 4 वर्षीय दलित बच्ची के साथ रेप किया था। खून से लथपथ बच्ची को आरोपी घटना स्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर बच्ची को मेडिकल के लिये भेजा गया था।

अगस्त महीने में ही आगरा में 11 साल की एक दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया था। बच्ची को एक मेरिज होम में अचेत अवस्था में पाया गया, जिसके बाद परिजनों ने सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस मैरिज होम में ये वारदात हुई वह किसी भाजपा नेता का बताया गया। 

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest