हिन्दुस्तान के न्यूज़ चैनलों ने डेमोक्रेसी को कुचला है : रवीश कुमार
रवीश कुमार क्यों कह रहे हैं कि ढाई महीने टीवी मत देखिए? वो इसलिए कि उनका मानना है कि अब ये टीवी आपको कोई नई सूचना नहीं देने जा रहा, सिवाय प्रोपेगंडा के। इसलिए टीवी देखकर आपको कुछ भी हासिल नहीं होने जा रहा। वरिष्ठ पत्रकार और प्रसिद्ध टीवी एंकर रवीश का कहना है कि मीडिया अब जनता की आवाज़ नहीं सत्ता की आवाज़ बन गया है। अब न्यूज़ एंकर बीजेपी के नए महासचिव हैं। और आप एक इनफोर्मेशन लैस वोटर हैं। वे पूछते हैं कि पत्रकारिता को पॉलिटिकल स्टेबिलशमेंट की जूती बनाना क्या ज़रूरी है? वे कहते हैं कि न्यूज़ चैनल देखने की बजाय आप सीधे बीजेपी की सभा में जाइए, ये उससे बेहतर है। ये सब बातें उन्होंने न्यूज़क्लिक से ख़ास बातचीत में कहीं। आइए सुनते हैं ये ख़ास इंटरव्यू।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।