महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय: आनिश्चित काल के लिए हुआ बंद
बिहार के मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार से मारपीट और हत्या की कोशिश की घटना ने नया मोड़ आ गया है| इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है| वही गंभीर रूप से घायल संजय की लगातार बिगड़ती हालत देखकर रविवार को उन्हें नई दिल्ली के एम्स में रेफर कर दिया गया|
दूसरी तरफ मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को कुलपति की ओर से रविवार को जारी एक आदेश के माध्यम से विश्वविद्यालय को 20 अगस्त से आनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है| कुलपति का कहना था कि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है| लेकिन वहाँ के छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि ये फैसला केवल कुलपति की जालसाज़ी को छिपाने और उनके द्वार किये गए कृत्यों को दबाने के लिए किया जा रहा है|
इसे भी पढ़े : बिहार: केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को जिन्दा जलाने की कोशिश
शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि “हमारे पास कुलपति की जालसाज़ी के संबंध में कई दस्तावेज हैं। वह अपने सभी जालसाज़ी को छिपाना चाहते थेI कई संकायों (डिपार्टमेंट) के शिक्षक और छात्र 29 मई से धरने पर बैठे थे। दरअसल कुलपति ने राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की है, लेकिन एमएचआरडी को जमा किए गए कुलपति के आवेदन में हर दस्तावेज में उन्होंने हेडलबर्ग विश्वविद्यालय जर्मनी से पीएचडी का उल्लेख किया है| अपने कुलपति के आवेदन में उन्होंने 1989 में हेडेलबर्ग विश्वविद्यालय से पीएचडी का उल्लेख किया है, उन्होंने धोखा दिया है और उन्होंने एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया है कि यदि उन्होंने कोई जानकारी गलत प्रदान की है तो उन्हें बिना किसी सूचना के नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है”।
भानु प्रताप आगे कहते है कि “अब उनको लगने लगा था कि उनकी जालसाज़ी सबके सामने आ गई है और उनका अपने पद और कुर्सी को बचा पाना संभव नहीं है तो सभी शक्तियों का दुरूपयोग करके मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए है| ये जो ‘साइन डाई’ लगाया है ये एक तरह का आपातकाल है, आमतौर पर लगाया नहीं जाता है,परन्तु प्रो संजय के साथ जो मारपीट हुई है उसमें कुलपति अरविंद अग्रवाल भी अभियुक्त हैं तो वे स्वंय को बचाने की हर कोशिश कर रहें है”|
छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा
कुलपति का विश्वविद्यालय को आनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है| इस फैसले के साथ ही छात्रों को आज दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया था कि वो सभी छात्रावास को खाली कर दें| इसी को लेकर एक छात्र ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए बताया कि अचानक ऐसा तुगलकी फरमान सुनकर वो परेशान है की वो क्या करे क्योंकि अभी कुछ दिनों बाद ही मिड टर्म की परिक्षाएँ होने वाली थी और वो और उसके सभी साथी परीक्षा की तैयारी कर रहे थेI उस बीच इस तरह के फैसले से वो असमंजस में है की आगे वो क्या करें? उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे कि विश्विद्यालय दुवार खुलेगा भी या नहीं और अगर खुलेगा तो कब? ये सवाल उन्हें परेशान कर रहे इसका जबाब कोई नहीं दे रहे है|
शिक्षक संघ के सयुंक्त सचिव ने विश्वविद्यालय को बंद करने के कुलपति के फ़ैसले को गलत बताते हुएI उन्होंने कहा कि, "कुलपति ने जो फ़ैसला किया है वो गलत हैI वो छात्रों की पढ़ाई बाधित करना चाहते हैं और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे हैं”| आगे वो एक गंभीर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि "विश्वविद्यालय अब एक यातना गृह बन गया है, जहां शिक्षकों को न तो पढ़ाने दिया जा रहा है, न उन्हें किसी दूसरे कार्यक्रम में भाग लेने दिया जाता है |"
इसे भी पढ़े : महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति के खिलाफ हड़ताल पर अध्यापक और छात्र
प्रो०संजय के उपचार में लापरवाही की जा रही है
प्रो० संजय के परिजनों और उनके दोस्तों का कहना है कि पटना के अस्पताल में उनके इलाज में भरी लापरवाही बरती जा रही थी| इन लोगों का कहना है कि उनको आँखे के ऊपर गंभीर चोट लगी है जिस कारण उनकी रौशनी जा रही है, परन्तु वहाँ कोई भी डॉक्टर उन्हें नहीं देख रहा था|
शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष भानु ने कहा कि "अस्पताल के डॉक्टरों का रवैया बेहद ही असंवेदनशील थाI कोई मरीज़ को पूछ ही नहीं रहा था, वो दर्द और पीड़ा से कराह रहे थे हमारे बार-बार बताने पर भी कोई नहीं आ रहा था| जब हमने अस्पताल के मुख्य अधिकारी से बात की तो उनका जबाब हैरान करने वाल था उन्होंने कहा जब कोई डॉक्टर आएगा तो देख लेगा”|
उनके परिजनों और साथी शिक्षकों के दबाब में अस्पताल उन्हें एम्स रेफर करने के लिए तैयार हुआ| उनके परिजनों को उम्मीद है कि यहाँ इनको बेहतर इलाज मिल सकेगा| अंत में उन्होंने कहा कि अभी भी प्रो० संजय की हालत गंभीर बनी हुई है|
अभी तक के जाँच पर भी प्रश्न उठ रहे हैं?
मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ का कहना है कि पुलिस ने जानबुझकर केस को कमज़ोर करने के लिए FIR में सभी ज़मानती धाराएँ लगाई हैं| जबकि साफ़ दिख रहा है कि गुंडे संजय के उपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास कर रहें है| इसमें IPC की धारा 307 लगनी चाहिए थी, परन्तु पुलिस ने नहीं लगायी| आगे वो कहते हैं पुलिस कह रही है कि जाँच के बाद वो इस पर विचार कर सकती है, जबकी शिक्षक कह रहे हैं कि धारा लगा के भी तो जाँच हो सकती है|
शिक्षक संघ का आरोप है की पुलिस जानबूझकर नामज़द अभियुक्तों को नहीं पकड़ रही जबकी वो खुले घूम रहे हैं|
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।