Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ब्राज़ील में हालिया जनमत सर्वेक्षण में बोल्सोनारो के 32% के मुक़ाबले लूला को 47% मत मिले

डेटाफोल्हा सर्वेक्षण में बोल्सोनारो को बढ़त के बावजूद पहले दौर में लूला की जीत की संभावना की ओर इशारा किया गया है।
Lula
हालिया डेटाफोल्हा सर्वेक्षण से पता चलता है कि लूला पहले दौर की जीत हासिल कर सकते हैं।

गुरुवार 18 अगस्त को जारी डेटाफोल्हा पोल के नतीजे में अनुमान लगाया गया है कि ब्राज़ील की वर्कर्स पार्टी के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा के पास 47% मत हैं और आगामी राष्ट्रपति चुनावों में सबसे आगे बने हुए हैं। इस सर्वेक्षण का अनुमान है कि लूला को डाले गए वैध मतों का 51% प्राप्त होगा, जो पहले दौर में उनकी जीत की गारंटी देगा।

जिन लोगों से साक्षात्कार लिया गया उनमें मौजूदा राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो को 32% मत मिले जो लूला से 15 अंक पीछे हैं। वैध मतों में वह 35% तक पहुंच सकते हैं।

डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी के सिरो गोम्स 7% के साथ तीसरे स्थान पर हैं, इसके बाद 2% के साथ सिमोन टेबेट हैं और 1% के साथ वेरा लूसिया यूनाइटेड सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी है। अन्य उम्मीदवारों को कोई अंक नहीं मिला है।

विरोध में वोट कुल 6% वोट पड़े और साक्षात्कार किए गए 2% मतदाताओं ने कहा कि उन्होंने अभी तक अपना वोट देने का फैसला नहीं किया है।

डेटाफोल्हा ने 5,744 मतदाताओं का साक्षात्कार लिया और ये सर्वेक्षण बीआर-09404/2022 नंबर के साथ सुपीरियर इलेक्टोरल कोर्ट (टीएसई) में पंजीकृत है। भूल चूक का अंतर दो प्रतिशत अंक ऊपर-नीचे हो सकता है।

डेटाफोल्हा का अंतिम राष्ट्रपति सर्वेक्षण

28 जुलाई को जारी संस्थान के अंतिम राष्ट्रीय सर्वेक्षण में लूला के पास 47% का रुझान था। उस समय, पूर्व राष्ट्रपति अपने सभी विरोधियों के कुल अंक से पांच अंक आगे थे जिससे वह पहले दौर में जीतने की स्थिति में आ गए।

जायर बोल्सोनारो ने सकारात्मक रूप से एक अंक की छलांग लगाई थी जो 29% तक पहुंच गए थे। सिरो गोम्स के पास 8% लहीं सिमोन टेबेट 2% पर थे। पाब्लो मार्कल, एंड्रे जेनोन्स और वेरा लूसिया ने 1% हासिल किया और अन्य उम्मीदवारों ने कोई अंक हासिल नहीं किया। 6% वोट विरोध में पड़े जबकि 3% वोट अनिर्णीत थे। जेनोन्स ने अपनी उम्मीदवारी छोड़ दी और लूला की उम्मीदवारी का समर्थन किया।

28 जुलाई को डेटाफोल्हा के स्वैच्छिक मतदान में लूला 38% के साथ बढ़त बनाए हुए थे, उनके बाद बोल्सोनारो को 26%, सिरो गोम्स को 3% और सिमोन टेबेट को 1% मत मिले थे।

साभार: पीपल्स डिस्पैच

यह लेख मूल रूप से ब्रासिल डे फैटो में प्रकाशित हुआ है।

Latest Opinion Poll in Brazil Gives Lula 47% Over Bolsonaro’s 32%

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest