बंगाल में बच्चा चोर के संदेह में हत्या तो यूपी में जयश्री राम न कहने पर जिंदा जलाने की कोशिश
देश के अलग-अलग हिस्सों में भीड़-हिंसा यानी मॉब-लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को कुछ लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
आजतक के मुताबिक पीड़ित नाबालिग का आरोप है कि उसे जय श्री राम न बोलने की सजा दी गई है। वाराणसी के अस्पताल में किशोर ने कैमरे पर यह बयान भी दिया है। पीड़ित मुस्लिम समुदाय का है। किशोर की हालत गंभीर बताई जा रही है। नाबालिग का आरोप है कि उसे जय श्री राम बोलने के लिए कहा गया लेकिन जब उसने बोलने से इनकार कर दिया तो उसे जिंदा जला दिया गया। वहीं पुलिस इस बयान को विरोधाभासी बता रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार चंदौली के एसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि किशोर ने लोगों को अलग-अलग बयान दिए हैं, जो जांच में झूठे पाए गए हैं। इसलिए ये मामला संदिग्ध लग रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के शरीर में आग लगने की घटना गंभीर है। इसकी जांच कराई जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। ऐसे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इसके हर पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना की सच्चाई सामने आ जाएगी।
बंगाल में बच्चा चोर होने के संदेह में व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या
पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में बच्चा चोर होने के संदेह में भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। फलकाटा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम में तसाती चाय बगान में उस समय हुई जब स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को इलाके में संदिग्ध स्थिति में घूमते हुए देखा।
अधिकारी ने बताया, ‘250 से अधिक लोगों ने लात-घूंसों से उसकी पिटाई की। जब भीड़ से उसे छुड़ाया गया तब तक वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था।’ अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि व्यक्ति को बीरपारा अस्पताल में मृत लाया घोषित कर दिया गया। उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।
जिला पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने बताया, ‘घटना के सिलसिले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।’
मध्य प्रदेश में भीड़ ने की मानसिक रूप से बीमार महिला की पिटाई
मध्य प्रदेश के सागर शहर के कैंट पुलिस थाना क्षेत्र के भगवानगंज में शनिवार शाम को भीड़ ने मानसिक रूप से बीमार 43 वर्षीय एक महिला की बच्चा चोर होने के शक में कथित तौर पर पिटाई कर दी।
कैंट पुलिस थाने के प्रभारी जे जे चौधरी ने रविवार को बताया कि पुलिस को शनिवार शाम को सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने सागर रेलवे स्टेशन के पास भगवानगंज में एक महिला को बच्चा चुराने वाली समझ कर पकड़ लिया है व उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को अपनी सुरक्षा में लेकर थाने ले आई। चौधरी ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इस महिला का नाम मंजू है और वह मध्य प्रदेश के रतलाम शहर की शुभम श्री कॉलोनी की रहने वाली है।
उन्होंने कहा कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह स्वस्थ नहीं लग रही है। वह यह नहीं बता पा रही है कि किस परेशानी के चलते ट्रेन में सवार होकर यहां आई। चौधरी ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।