मोदी-शाह के 'ऑपरेशन लोटस' के लिए तेलंगाना मुश्किल क्यों
अपनी हैदराबाद कार्यकारिणी बैठक और उसके बाद जनसभा में भाजपा के शीर्ष नेताओं ने तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जमकर हमले किये. 2023 में भाजपा तेलंगाना में अपनी सरकार बनाने का दावा कर रही है. मौजूदा विधानसभा में भाजपा की ताकत भले ही नगण्य हो लेकिन सन् 2019 के बाद इस दक्षिणी राज्य में उसका राजनीतिक आधार निश्चय ही बढा है. उपचुनाव के नतीजे इसकी तस्दीक करते हैं.
इधर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बीच रिश्तों में तनातनी दिखती है. क्या तेलंगाना में भी ऑपरेशन लोटस की संभावना बन सकती है? #AajKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का तथ्यात्मक विश्लेषण:
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।