Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अगर 7 जुलाई को पहला दौर होता तो लूला ब्राजील का राष्ट्रपति चुनाव जीत जाते

हाल के सर्वेक्षणों में वामपंथी पूर्व राष्ट्रपति को मौजूदा अतिदक्षिणपंथी राष्ट्रपति बोल्सोनारो या किसी अन्य उम्मीदवार पर मज़बूत बढ़त हासिल है।
brazil
बोल्सोनारो की तुलना में पूर्व राष्ट्रपति को ज़्यादा बढ़त है - नेल्सन अल्मीडा / एएफपी

6 जुलाई को जारी दो नए चुनावी पोल्स से पता चलता है कि पूर्व राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा (वर्कर्स पार्टी) के ब्राजील के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की सबसे अधिक संभावना है। इनके बाद मौजूदा अतिदक्षिणपंथी राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (लिबरल पार्टी) का स्थान है।

पोलिंग ऑर्गनाइजेशन पोडरडेटा (PoderData) के अनुसार लूला को 44% मतदाता का समर्थन प्राप्त है और बोल्सोनारो को 36% समर्थन है। उनके बाद सिरो गोम्स (डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी) को 5% और आंद्रे जेनोन्स (अवंते) और सिमोन टेबेट (ब्राजीलियन डेमोक्रेटिक मूवमेंट) को 3% समर्थन प्राप्त है। अन्य उम्मीदवार लुइज़ फ़ेलिप डी'अविला (न्यू पार्टी), पाब्लो मार्कल (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ सोशल ऑर्डर), लुसियानो बिवर (यूनियन ब्राज़ील), लियोनार्डो पेरिकल्स (पॉपुलर यूनिटी), एमेल (क्रिश्चियन डेमोक्रेसी), सोफिया मंज़ानो (ब्राज़ीलियन कम्युनिस्ट पार्टी) और वेरा लूसिया (यूनाइटेड सोशलिस्ट वर्कर्स पार्टी) को 1% मतदाताओं का समर्थन भी नहीं मिल पाया। ब्लैंक एंड नल वोट का (Blank and null votes) का मतलब किसी भी उम्मीदवार को वोट न पड़ना जो सफेद बटन या रैंडम नंबर टाइप कर के दिया जाता है। इस श्रेणी में 5% ने वोट दिया। वहीं 4% को उनका अपना कोई जवाब पता नहीं था।

पूर्व राष्ट्रपति लूला को ब्राजील के पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारी समर्थन हासिल है,जहां उन्होंने बोल्सोनारो को 56% की तुलना में 30% प्वाइंट से पीछे छोड़ दिया है। बोल्सोनारो उत्तरी ब्राजील के लोगों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं जहां उन्हें 56% मतदाता समर्थन करते हैं जबकि लूला के पास 36% ही समर्थन है।

महिलाओं, युवाओं और निम्न-आय वाले मतदाताओं के बीच वर्कर्स पार्टी के उम्मीदवार को बोल्सोनारो की तुलना में बहुत ज्यादा समर्थन है जबकि बोल्सोनारो को उन मतदाताओं के बीच अधिक समर्थन प्राप्त है जिनकी आय न्यूनतम वेतन की राशि से पांच गुना या इससे अधिक है।

एक जेनियल/क्वेस्ट (Genial/Quaest) सर्वेक्षण से पता चलता है कि लूला राष्ट्रपति चुनाव जीत सकते थी यदि यह 7 जुलाई को होता। उनके पास कुल वैध मतों का 45% है जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को संयुक्त रूप से 42% मत मिले हैं। मार्जिन ऑफ एरर (margin of error) पर विचार करते समय इस पोल के परिणाम PoderData के जैसा है।

जेनियल/क्वेस्ट पोल के भीतर एक ऐसे परिदृश्य में जहां राष्ट्रपति पद के लिए 12 पूर्व-उम्मीदवार हैं ऐसे में लूला के पास 43% वोट और बोल्सोनारो के पास 31% वोट हैं। सिरो गोम्स 6% के साथ तीसरे स्थान पर हैं, इनके बाद आंद्रे जेनोन्स और सिमोन टेबेट हैं। दोनों को 2% मतदाता का समर्थन है। पाब्लो मार्कल ने 1% प्राप्त किया और अन्य उम्मीदवारों ने कोई स्कोर नहीं किया।

जेनियल/क्वेस्ट पोल ने दूसरे दौर का भी सर्वेक्षण किया जो दर्शाता है कि पूर्व राष्ट्रपति लूला ब्राजील के वर्तमान राष्ट्रपति सिरो गोम्स और सिमोन टेबेट के खिलाफ जीत जाएंगे। लूला और बोल्सोनारो के बीच दूसरे दौर में लूला को 53% मतदाता का समर्थन प्राप्त है और बोल्सोनारो को 34% का समर्थन प्राप्त है। लूला बनाम सिरो में लूला को सिरो की तुलना में 25% अधिक वोटों से जीत मिलेगी। लूला बनाम टेबेट का परिणाम क्रमशः 55% अंक बनाम 20% होगा।

बोल्सोनारो मतदाता द्वारा अस्वीकृति के मामले में सबसे आगे हैं। 59% मतदाताओं ने कहा कि वे उन्हें वोट नहीं देंगे। सिरो की अस्वीकृति दर 53% है और लूला की 41% है।

PoderData पोल 3 से 5 जुलाई के बीच किया गया था, जिसमें 3,000 लोगों से लैंडलाइन और सेल फोन पर ऑटोमेटेड कॉल के माध्यम से साक्षात्कार लिया गया था। क्वेस्ट पोल 29 जून और 2 जुलाई के बीच किया गया था। क्वेस्ट ने 2,000 लोगों से, घरों में जाकर और आमने-सामने साक्षात्कार किए। PoderData और Genial/Quaest पोल के लिए मार्जिन ऑफ एरर दो प्रतिशत कम या ज्यादा है।

यह लेख मूल रूप से Brasil de Fato में प्रकाशित हुआ था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest