"फैक्ट्री जापानी प्रतिरोध हिंदुस्तानी" मारुति सुजुकी मजदूरों का अनंत संघर्ष
18 जूलाई 2012 भारत के मजदूर आंदोलन के लिए एक ऐतिहासिक दिन था। जब हरियाणा के गुड़गांव में मारुति सुजुकी के मजदूरों का संघर्ष एक दुर्भगायपूर्ण दुर्घटना के कारण दुनिया के सामने आया। पूरी दुनिया का बड़ा तबका उस आंदोलन को उस दुर्भगायपूर्ण घटना से ही जानता है। जबकि ये आंदोलन उससे कई बड़ा था और कई लोगों ने इसे वर्ग संघर्ष कहा था। इस आंदोलन और मारुति के मजदूरों के संघर्ष की पूरी कहानी को समेटकर एक किताब आई जिसका नाम 'फैक्ट्री जापानी प्रतिरोध हिंदुस्तानी'। हमने इस क़िताब के दोनो लेखक अंजली देशपांडे और नंदिता हक्सर से बात की कि इस आंदोलन से मजदूरों ने क्या खोया क्या पाया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।