Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

लग्ज़री वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में कॉकरोच

प्रधानमंत्री मोदी के लगभग हर भाषण में तेज़ी से दौड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में कॉकरोच मिलने से रेलवे को माफी मांगनी पड़ी है। यूज़र ने खाने की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं।
vande bharat

एक ओर देश में रेलवे अपने हालातों से जूझ रहा है, कभी टेक्निकल कारणों से बड़ी दुर्घटना हो जाती है, तो कभी ट्रेन के डिब्बों में भरी भीड़ इंसानों की कीमत बयां करती है, लेकिन इन सबके उतर भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना वंदे भारत ट्रेन का बखान करने से नहीं चूकती। कोई भी भाषण हो, कोई भी सभा हो, कोई भी रैली हो... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत के नाम पर माइलेज लेने से पीछे नहीं हटते।

लेकिन जिस वंदे भारत का नाम ले लेकर ये सरकार अपनी खूबियां गिनवा रही है, अब उसकी भी कलई खुल गई है। क्योंकि इस ट्रेन में मिलने वाले खाने में कॉकरोच निकलने की घटना ने सभी को चौंका दिया है। इस घटना से नाराज़ होकर यात्री ने खाने की तस्वीरें ट्वीटर पर शेयर कर दी हैं, जो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।

PUNDOOK नाम के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट की गईं इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रोटी में मरा हुआ कॉकरोच चिपका है। इस ट्वीटर यूज़र ने अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी को भी टैग किया था। इस पोस्ट के बाद आईआरसीटीसी ने यूज़र को ये आश्वासन दिया है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है, और सर्विस प्रोवाइडर पर भारी ज़ुर्माना लगाने के साथ-साथ खाना तैयार करने के दौरान सभी तरह की सावधानियां बरतने की चेतावनी दी है।

रानी कमलापति (हबीबगंज)- हज़रत निज़ामुद्दी वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्री के साथ हुई इस घटना पर भोपाल मंडल के रेल प्रबंधक ने ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर ट्वीट किया है और कहा है कि यात्री के खाने को बदल दिया गया था और उसे एक नया खाना परोसा गया था। मामले में रेलवे से जब इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया तो पश्चिम मध्य रेलवे के एक प्रवक्ता ने खुलासा किया है कि चूक के लिए जिम्मेदार लाइसेंसधारी को चेतावनी देकर उस पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

रेलवे में हुई इस घटना से नाराज़ अंकुर व्यास नाम के एक ट्विटर यूज़र ने भी इस मामले में टिप्पणी की है।

भोपाल मंडल के रेल प्रबंधक ने यह भी कहा है कि लाइसेंसधारी के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की गई है और इस कार्रवाई से ऐसी खामियों के प्रति जीरो टॉलेरेंस का स्पष्ट संदेश दिखाई देता है।

बता दें कि यह पहला मामला नहीं जब वंदे भारत एक्सप्रेस में परोसे गए खाने पर सवाल उठाए गए है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है। उसी ट्रेन में यात्रा कर रहे कई अन्य यात्रियों ने भी ट्विटर पर भोजन की गुणवत्ता के बारे में अपनी शिकायतें व्यक्त की है और इसे लेकर भी काफी विवाद हुआ है।

इससे पहले मई में भी ऐसी घटना सामने आई थी, जहां सोमनाथ से इंदौर लौट रहे रेल यात्रियों ने स्टेशन से खाना खरीदा। जिसमें कॉकरोच निकला और यात्री ने शिकायत की। इसके बाद वेंडर उनके पास पहुंचा और उन्हें शिकायत वापस लेने के लिए धमकाने लगा। हालांकि बाद में रेलवे के कर्मचारी यात्री के पास पहुंचे और उनको पैसे वापस दिलाए। इसके अलावा भी कई बार रेलवे में ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest