कार्टून क्लिक: अयोध्या टू दिल्ली
अब तक कहा जाता था कि दिल्ली का रास्ता यूपी से जाता है। यानी दिल्ली की कुर्सी पर वही काबिज़ होता है जो यूपी जीत लेता है। अब इसी में यह भी जोड़कर कहा जा सकता है कि आज सारे रास्ते अयोध्या जा रहे हैं, लेकिन आपको मालूम होना चाहिए कि अयोध्या से सीधे आम चुनाव 2024 के लिए रास्ता बनाया जा रहा है। इसमें कोई शक हो तो राजनीतिक विश्लेषकों के अलावा शंकराचार्यों की बात भी सुनी और समझी जा सकती है। जिनका लगभग यही कहना है कि रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धार्मिक न होकर पूरी तरह राजनीतिक है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।