Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गणतंत्र दिवस पर लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शनों की योजना

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय मूल के लोगों के समूहों ने ‘नेशनल डिमोन्स्ट्रेशन अगेंस्ट फासिज्म इन इंडिया’ मार्च निकालने की योजना बनाई है।
london protest

लंदन: संशोधित नागरिकता कानून का विरोध सिर्फ़ भारत में ही नहीं भारत के बाहर अन्य देशों में भी बढ़ता जा रहा है। विदेशों में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने इस विरोध की कमान संभाल रखी है। अब 26 जनवरी यानी भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर भी देश समेत विदेशों में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए जाने की तैयारी है।  

समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक भारतीय गणतंत्र दिवस के मौके पर लंदन में कई विरोध प्रदर्शनों की संभावना है। यहां भारतीय उच्चायोग ने ब्रिटेन के अधिकारियों से मिशन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को भारतीय मूल के लोगों के समूहों ने ‘नेशनल डिमोन्स्ट्रेशन अगेंस्ट फासिज्म इन इंडिया’ मार्च निकालने की योजना बनाई है। इस मार्च के दौरान सैंकड़ों लोगों के डाउनिंग स्ट्रीट से भारतीय उच्चायोग तक मार्च करने की संभावना है।

यह मार्च भारत के नए संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ है और इसमें कई विश्वविद्यालयों के छात्रों और संगठनों के हिस्सा लेने की संभावना है।

वहीं रविवार को ब्रिटेन में रह रहे अन्य संगठनों ने भी विरोध दिवस मनाने की बात कही है। 

इसे लेकर लंदन के पुलिस बल स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि उन्हें विरोध प्रदर्शनों की जानकारी है और इसको देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस को तैयार रखने की योजना है। उच्चायोग की सुरक्षा का मुद्दा पिछले सप्ताह यहां हाउस ऑफ कॉमन्स में भी उठा था और ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त रूचि घनश्याम ने इस संबंध में सीधे तौर पर ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल से बात की थी।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest