दक्षिण अफ़्रीका : सोने की खनन कंपनी ने कर्मचारियों को काम पर बुलाने के बाद हटाया
दक्षिण अफ़्रीका की तीसरी सबसे बड़ी सोने की खनन कंपनी हार्मनी गोल्ड ने कम से कम साठ कर्मचारियों को हटा दिया है। ये कर्मचारी कंपनी के निर्देश पर मंगलवार 19 मई को जोहानिसबर्ग के वाणिज्यिक केंद्र में अपनी कुसासालेतु खदान में काम पर लौट आए थे।
हालांकि इनके आने पर इनमें से कई को बताया गया था कि उन्हें काम नहीं सौंपा जा सकता क्योंकि खदान में केवल 50% कर्मचारियों के काम करने की अनुमति थी। कंपनी द्वारा खानों में काम पर लौटने के लिए कहने के बाद, अपने पैतृक स्थानों से काम करने के लिए आने वाले खनिकों की संख्या 50% की क्षमता के साथ काम करने की आवश्यक संख्या से अधिक हो गई।
कम से कम 60 कर्मचारी एक सप्ताह से अधिक समय से भीड़भाड़ वाले गंदे हॉस्टल में फंसे हुए हैं। उनके पास घर लौटने के लिए पैसे नहीं हैं। अधिकांश कर्मचारियों को अप्रैल महीने के उनके पूरे वेतन का भुगतान नहीं किया गया जिससे उनकी स्थिति और भी बदतर हो गई है।
कंपनी ने इन कर्मचारियों के लिए परिवहन की व्यवस्था करने के अपने वादे को उनके पैतृक कस्बों और गांवों में वापस लौटने के लिए पूरा नहीं किया है।
नेशनल यूनियन ऑफ़ मेटलवर्कर्स साउथ अफ्रीका (एनयूएमएसए) ने कल एक बयान में शिकायत की, "वे हॉस्टल में सामाजिक दूरी बनाने में असमर्थ हैं और इससे भी बदतर यह है कि उनके पास सैनिटाइज़र नहीं है जिससे कर्मचारियों को संक्रमण के ख़तरा बना हुआ है। स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मानकों का पालन करने में खदान का प्रबंधन विफल साबित हो रहा है।"
यूनियन ने आगे कहा है कि यह हार्मोनी गोल्ड की यही एकमात्र खदान नहीं है जहां इस तरह के उल्लंघन की सूचना मिली है। पिछले महीने, जोहान्सबर्ग के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 270 किमी की दूरी पर स्थित टार्गेट नामक कंपनी के एक अन्य खदान में एनयूएमएसए के सदस्यों ने स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के बारे में भी शिकायत की थी।
यूनियन ने ज़ोर देकर कहा कि "कर्मचारियों को प्रबंधन की ख़राब योजना के लिए दंडित नहीं किया जा सकता है"। एनयूएमएसए ने मांग की कि "खदान प्रबंधन तत्काल इन कर्मचारियों को घर पहुंचाए और यह सुनिश्चित करे कि इन सभी कर्मचारियों को अप्रैल महीने का उनका वेतन मिले।"
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।