Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दक्षिण अफ़्रीका के ट्रेड यूनियनिस्ट के हत्यारों की अब तक नहीं हुई गिरफ़्तारी

मालीबोंग्वे मडाजो जिन्होंने पांच खनन कंपनियों के 7,000 कर्मचारियों के हड़ताल का नेतृत्व किया था उनकी श्रम विवाद के बीच कमीशन फॉर कॉन्सिलिएशन, मेडिएशन एंड अर्बिट्रेशन (सीसीएमए) के दरवाज़े पर सरेआम हत्या कर दी गई थी।
दक्षिण अफ़्रीका के ट्रेड यूनियनिस्ट के हत्यारों की अब तक नहीं हुई गिरफ़्तारी

नेशनल यूनियन ऑफ मेटलवर्कर्स ऑफ साउथ अफ्रीका (एनयूएमएसए) के एक आयोजक मालीबोंग्वे मडाज़ो की सरेआम हत्या के तीन दिन बाद भी दक्षिण अफ्रीकी पुलिस ने अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है जिससे देश में यूनियनों में काफी नाराजगी है।

पिछले महीने दुनिया के दूसरे सबसे बड़े प्लैटिनम उत्पादक इम्पाला प्लैटिनम होल्डिंग्स लिमिटेड (इम्प्लाट्स) से अनुबंधित रस्टेनबर्ग शहर की पांच खनन कंपनियों में 7,000 कर्मचारियों के हड़ताल का नेतृत्व मडाजो ने किया था। वे एनयूएमएसए के एक प्रमुख नेता थे।

इन कंपनियों से चल रहे श्रम विवाद के बीच उन्हें 19 अगस्त को कमीशन फॉर कॉन्सिलिएशन, मेडिएशन एंड अर्बिट्रेशन (सीसीएमए) के बाहर गोली मार दी गई थी। सबसे अधिक सदस्यता का दावा करने वाले एनयूएमएसए ने एनयूएमएसए को मान्यता देने से इनकार करने पर पांच कंपनियों को इस श्रम विवाद समाधान निकाय में शामिल किया था।

एनयूएमएसए का आरोप है कि ये ठेकेदार कंपनियां इसके बजाय एसोसिएशन ऑफ माइनवर्कर्स एंड कंस्ट्रक्शन यूनियन (एएमसीयू) के साथ तीन साल का समझौता की मांग कर रही हैं और अधिकांश कर्मचारियों को इसके लिए बाध्य करती हैं भले ही उनका कथित रूप से एएमसीयू द्वारा प्रतिनिधित्व नहीं किया जाता है।

19 अगस्त को गोलीबारी से पहले सीसीएमए यह स्थापित करने के लिए एनयूएमएसए के सदस्यता प्रपत्रों को सत्यापित करने की प्रक्रिया में लगा था कि क्या यूनियन के पास पांच कंपनियों में से एक कंपनी न्यूरॉक द्वारा मान्यता देने के लिए पर्याप्त संख्या में सदस्य हैं या नहीं। बैठक में ब्रेक के दौरान सीसीएमए कार्यालय पर हुए हमले में मडाजो की मौत हो गई।

एक सूत्र के अनुसार जो लोग मडाजो के साथ मौजूद थे और उनकी जान बचाने के लिए समय पर छिपाने में कामयाब रहे थे उन्होंने कहा कि चेहरे को काले कपड़ों से ढ़के दो हत्यारे मडाजो और हस्ताक्षर करने वाले अन्य एनयूएमएसए सदस्यों के पीछे छिप गए और 10 से अधिक गोलियां चलाईं।

गोली लगने के बाद जमीन पर गिरे मडाजो की कई गोलियां लगने से मौत हो गई। एक अन्य एनयूएमएसए सदस्य और साथ खड़े एक अन्य व्यक्ति जो गोली लगने से गंभीर रुप से घायल गो गए थे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हमले के बाद एनयूएमएसए और ट्रिपल एम के बीच अगले कॉन्सिलिएशन सेशन तक के लिए स्थगित करना पड़ा।

सरकार के स्वामित्व वाली साउथ अफ्रीका ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (एसएबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार एनयूएमएसए और एएमसीयू के सदस्यों के बीच झड़प के बीच गोलीबारी हुई। कई स्थानीय मीडिया संगठनों ने इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया है।

हालांकि वह सूत्र जो एनयूएमएसए के सदस्य हैं उन्होंने इससे इनकार किया और कहा कि एएमसीयू के सदस्य उस स्थल पर मौजूद नहीं थे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest