किसानों का दिल्ली कूच: किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा; मांग पूरी होने तक सड़क पर रहेंगे!
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के आह्वान पर आज, 2 दिसम्बर 2024 को दिल्ली कूच का फैसला लिया गया था। इसके अनुसार, पहले से तैयार किसान सुबह 12 बजे अपने ट्रैक्टर ट्रालियों और गाड़ियों में सवार होकर, SKM के सभी किसान संगठनों के नेताओं के साथ महामाया फ्लाईओवर तक पहुंच गए। रास्ते में किसानों ने बैरिकेड्स हटाए और एकजुट होकर दिल्ली कूच किया।
हालांकि, प्रशासन ने बातचीत का रास्ता खोला, जिसके बाद किसानों ने अपना मार्च रोक दिया और सड़क पर ही पक्का मोर्चा लगा दिया। किसान अपनी मांगों के पूरा होने तक सड़क पर ही रहेंगे। उनका कहना है कि जब तक 10% ज़मीन नहीं मिलती, तब तक वे घर वापस नहीं जाएंगे। देखिए न्यूज़क्लिक की ख़ास रिपोर्ट।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।