टीवी चैनल और कुछ संगठन सुनक की धार्मिकता पर इतने लहलोट क्यों?
भारतीय मूल के राजनीतिज्ञ ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना ब्रिटेन के राजनीतिक इतिहास की उल्लेखनीय घटना है। लेकिन इस घटना को जिस तरह भारत में देखा और दिखाया गया, उसका बड़ा हिस्सा बेहद दुखद और आश्चर्यजनक है। मीडिया के बड़े हिस्से, खासकर टीवी चैनलों, हिंदी अखबारों, सोशल मीडिया और कुछ संगठनों ने जिस तरह ऋषि सुनक की धार्मिकता और कथित 'सनातनी भारतीयता' का जिस तरह महिमागान किया, वह आश्चर्यजनक ही नहीं, हास्यास्पद भी है। #AajKiBaat के नये अंक में चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।