विपक्ष का सवाल सीबीआई, ईडी के निशाने पर विपक्षी ही क्यों?
हमारे देश में जिस तरह की व्यवस्था है, उसमें प्रशासन, राजनीति, उद्योग क्षेत्र या आम समाज में भ्रष्टाचार के लगातार बढ़ते जाने से शायद ही कोई इनकार करेगा। लेकिन इन दिनों हमारी सरकारी एजेंसियां भ्रष्टाचार की खोज और पड़ताल के लिए सिर्फ विपक्षी नेताओं या सरकार से असहमत लोगों को निशाना बना रही हैं। यह बात विपक्षी दल लगातार कहते आ रहे हैं। विपक्ष के जो आरोपी-नेता सत्ता-पक्ष में शामिल हो जाते हैं, वे बिल्कुल पाक-साफ बता दिये जाते हैं। इस तरह की टिप्पणियां कांग्रेस, राजद और शिवसेना ही नहीं, भ्रष्टाचार-विरोध के नाम पर राजनीति करने वाली 'आप' जैसी पार्टी भी कर रही है। बिहार में विश्वास-मत के दिन ही सीबीआई छापेमारी से उठे सवालों के बीच विपक्षी नेताओं पर चुन-चुन कर छापे डालने की राजनीति पर वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश की विचारोत्तेजक टिप्पणी:
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।