केवल कम्युनिस्ट ही भाजपा का विकल्प तैयार कर सकते हैं : करात
माकपा पोलितब्यूरो के सदस्य प्रकाश करात ने कहा है कि केंद्र में केवल कम्युनिस्ट ही भाजपा का विकल्प तैयार कर सकते हैं।भाकपा के गठन के सौ वर्ष पूरे होने को लेकर आयोजित एक सम्मेलन में करात ने नेताजी इंडोर स्टेडियम कोलकत्ता में बृहस्पतिवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कांग्रेस की जो विचारधारा थी उसे उसने खो दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘इस परिप्रेक्ष्य में केवल कम्युनिस्ट ही मोदी-शाह के शासन का विकल्प तैयार कर सकते हैं।’’
माकपा नेता ने कहा कि कम्युनिस्ट देश भर में किसानों, श्रमजीवी लोगों, छात्रों और युवकों को साथ लेकर भाजपा नीत शासन के खिलाफ आंदोलन चलाएंगे।
उन्होंने कहा कि कम्युनिस्टों का उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ने का इतिहास रहा है। करात ने कहा कि ब्रिटिश भारतीय कम्युनिस्टों से भयभीत थे और 1920 से 1925 के बीच उन्हें षड्यंत्र के पांच मामलों में फंसाया था।
करात ने कहा, ‘‘कम्युनिस्टों को कई मामलों में फंसाया गया और हमारे नेताओं की हत्या की गई लेकिन हमारे आंदोलन को तब भी नहीं दबाया जा सका और न अब दबाया जा सकेगा।’’
राज्य में भाजपा-आईआरएफटी सरकार पर बरसते हुए त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने उस पर आतंक का शासन कायम करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘‘कम्युनिस्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और गलत मामलों में उन्हें फंसाया जा रहा है। अब जन विरोधी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन चलाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है।’’
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।