ALBA-TCP ने कोविड-19 टीकों की ख़रीद में वेनेज़ुएला की वित्तीय रोक की निंदा की
बोलिवेरियन अलायंस फॉर द पीपल्स ऑफ आवर अमेरिका - पीपुल्स ट्रेड ट्रीटी (एएलबीए-टीसीपी) के सदस्य देशों ने 13 जून को एंटी COVID-19 टीकों के लिए ग्लोबल एक्सेस फंड COVAX इनिशिएटिव के माध्यम से खरीदे गए COVID-19 टीके के भुगतान के लिए पैसे ट्रांसफर करने से वेनेजुएला को रोकने को लेकर यूनियन बैंक ऑफ स्विट्जरलैंड (यूबीएस) के फैसले की निंदा की। इन देशों ने अमेरिका द्वारा वेनेजुएला के खिलाफ लगाए गए वाणिज्यिक, आर्थिक और वित्तीय रोक की निंदा की जिसने देश को टीकों को प्राप्त करने से रोक दिया जो कि इस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण हैं।
एक आधिकारिक बयान में सदस्य देशों ने कहा कि "यह अवैध कार्रवाई संयुक्त राज्य अमेरिका की सरकार द्वारा लगाए गए एकतरफा सख्त नियम और वित्तीय क्षेत्र पर उनके प्रभावों का परिणाम है, जो लोगों की भलाई, स्वास्थ्य, सुरक्षा और जीवन के अधिकार के लिए खतरा है।"
इस संगठन ने याद दिलाया कि इन सब का उद्देश्य "शासन परिवर्तन को बढ़ावा देना और लोगों की इच्छा से और उनके आत्मनिर्णय से संवैधानिक, कानूनी और वैध रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकना है।"
संगठन ने "सभी मानवाधिकारों, विशेष रूप से जीवन और स्वास्थ्य के अधिकार का पूरी तरह से सम्मान करने की आवश्यकता" पर जोर दिया और "एकतरफा सख्त कार्रवाई को तुरंत हटाने का आह्वान किया जो प्रभावित देशों को प्रभावी ढंग से COVID-19 का मुकाबला करने से रोकती हैं।"
पिछले हफ्ते, 10 जून को राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार ने आरोप लगाया की कि यूबीएस ने COVAX के लिए 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर के योगदान को पूरा करने के लिए वेनेजुएला सरकार द्वारा किए गए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि के पिछले चार भुगतानों को रोक दिया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।