Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अफ़ग़ानिस्तान : 14 नागरिक, दो सुरक्षा बल सैनिकों की मौत

यह घटना सड़क के किनारे सुबह बम फटने की वजह से हुई। मरने वालों में सात महिलाएँ, पांच बच्चे और दो आदमी शामिल हैं।
अफ़ग़ानिस्तान

29 सितंबर की सुबह को अफ़ग़ानिस्तान के कजरान ज़िले में बम फटने से 14 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में सात महिलाएँ, पांच बच्चे और दो आदमी शामिल हैं।

फ़रयाब सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक़, "तालिबान के इस हमले में सुरक्षा बल के दो सैनिक और आर्मी का एक सैनिक भी मारा गया है।"

अफ़ग़ानिस्तान में स्थिरता लाने के लिए क़तर के दोहा में चल रही अंतर-अफगान शांति वार्ता के बावजूद, जिसे महत्वपूर्ण माना जाता है, हिंसा कायम है। स्थानीय लोगों ने वार्ता के बिंदुओं और शांति वार्ता के बारे में शिकायत करने वाले बिंदुओं को विलाप किया और कहा कि इसका क्या फ़ायदा "जब सैकड़ों अफगान क्रूर रूप से मारे गए?"

अंतर-अफगान शांति वार्ता की शुरुआत के बाद से, कम से कम 130 लोग मारे गए हैं और 100 से अधिक घायल हुए हैं। पिछले हफ्ते बागलान, ताखर, हेलमंद, कपिसा, बल्ख, मैदान वर्दक और कुंदुज़ प्रांतों में अलग-अलग झड़पों में अफगान सेना के 57 जवान मारे गए थे।

28 सितंबर को अफगान हाई काउंसिल फॉर नेशनल रीकंसीलेशन, अब्दुल्ला अब्दुल्ला अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए पाकिस्तान पहुंचे, उनके साथ परिषद के प्रमुख सदस्य भी थे।

एक अन्य घटना में, मंगलवार को, विद्रोही तालिबान ने शिरीन टैगब जिले में एक सुरक्षा जांच दल पर हमला किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि पहला हमला पीपुल्स विद्रोह बलों की चौकी माईमना के दामुकुल क्षेत्र में किया गया, जहां दो सुरक्षा बलों ने अपनी जान गंवा दी।

2020 के पहले तीन महीनों में, देश में कम से कम 1,293 नागरिकों ने अपनी जान गंवाई, जिनमें से एक-तिहाई लोग बारूदी सुरंगों या इसी तरह के विस्फोटकों के शिकार थे। अफगानिस्तान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग ने नोट किया कि जनवरी और मार्च के बीच हिंसा की 880 घटनाएं दर्ज की गईं। विद्रोही समूह द्वारा हिंसा की मात्रा केवल तब से बढ़ गई है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest