बिहारः मेल नर्स के निलंबन के विरोध में JLMNCH भागलपुर की नर्सों की अनिश्चितकालीन हड़ताल
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच) भागलपुर की नाइट शिफ्ट की सभी नर्स रात 11.00 बजे से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गयीं। ये नर्स मेल नर्स तपन कुमार को निलंबित करने के विरोध कर रही हैं। वे अधीक्षक कार्यालय के बाहर रात से धरना पर बैठी हैं। इस हॉस्पिटल में करीब 80 नर्स हैं। इन नर्सों का कहना है कि जब सबकुछ ठीक हो गया था तो अधीक्षक ने क्यों एकतरफा कार्रवाई की? उनका भी मान-सम्मान है।
नर्सों का कहना है कि चिकित्सक उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार करते हैं लेकिन कभी भी चिकित्सकों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। मंगलवार को भी अधीक्षक से बातचीत विफल रही। अधीक्षक कार्यालय के सामने नर्स धरने पर बैठी रहीं। नर्सों के हड़ताल पर रहने और वरिष्ठ चिकित्सकों के गायब रहने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक नर्सों का आरोप था कि वो ए ग्रेड नर्स हैं और उनको निलंबित करने का अधिकार अधीक्षक को नहीं है। इस बीच बरारी थाना की पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया पर वो नहीं मानीं।
अधीक्षक के नाम लिखे पत्र में इन नर्सों ने लिखा है कि चिकित्सक और पुरुष नर्स के बीच दिन में हुए मामले में एकतरफा कार्रवाई की गयी है। उनका कहना है कि नर्स तपन कुमार के साथ पीजी स्टूडेंट डॉ. नवीन ने दुर्व्यवहार किया है। इसलिए डॉ. नवीन पर कार्रवाई हो। उधर नर्सों का कहना है कि जब दोनों के बीच समझौता हो गया था, फिर अचानक तपन कुमार को निलंबित क्यों किया गया ? कार्रवाई तो डॉ. नवीन पर भी होनी चाहिए।
अपने पत्र में डॉ. नवीन पर कार्रवाई और तपन कुमार का निलंबन रद्द करने की मांग करते हुए इस पत्र को सोशल मीडिया के माध्यम से अधीक्षक, डीएम व प्रमंडलीय आयुक्त को भेजा गया है। नर्सों का आरोप है कि अधीक्षक ने एकतरफा कार्रवाई की है। नर्स तपन ने मार भी खाया और माफी भी मांगी, पर उसे सस्पेंड भी कर दिया गया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।