योग्य शिक्षक बहाली के लिए शिक्षक अभ्यर्थियों का सत्याग्रह आंदोलन शुरू
पटना: बीपीएससी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मनमानेपन से नियम व विज्ञापन शर्तों के विरुद्ध बहाल अयोग्य शिक्षकों को सेवा से बाहर करने तथा पचीस हजार से ज्यादा सभी रिक्त पदों को जोड़कर बीपीएससी टीआरई 1.0 का संशोधित परिणाम जारी करने की मांग पर योग्य शिक्षक अभ्यर्थियों संघ (गोप गुट-ऐक्टू) के आह्वान पर योग्य शिक्षक अभ्यर्थियों का आज से तीन दिवसीय सत्याग्रह पटना के गर्दनीबाग में शुरू हुआ।
योग्य शिक्षक अभ्यर्थी संघ (गोप गुट-ऐक्टू) के संयोजक संजीव कुमार ने बताया कि बिना दस्तावेज सत्यापन किए ही आयोग और शिक्षा विभाग ने नियुक्ति पत्र वितरण कर दिए जिसके कारण कंप्यूटर साइंस विषय व प्राथमिक स्कूल मे बहुत अधिक संख्या मे अयोग्य अभ्यर्थियों ने नियुक्ति पत्र ले लिया। विभाग अब जांच पड़ताल कर अयोग्य अभ्यर्थियों को निकाल रहा है तब भी बहुत ज्यादा संख्या मे अयोग्य अभ्यर्थी स्कूल मे कार्यरत रह पढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन के अनुसार दस्तावेज सत्यापन का काम नियुक्ति पत्र निर्गत करने से पहले करना था। आगे उन्होंने कहा कि अगर अच्छे से दस्तावेज का सत्यापन किया जाता तो अयोग्य शिक्षकों की जगह पर योग्य शिक्षकों को नियुक्ति मिलती।
उन्होने मांग की कि जल्द से जल्द सरकार योग्य शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करे तथा योग्य शिक्षकों को नियुक्त करने के लिए BPSC के विज्ञापन संख्या 26/23 एवं STET-2019 के विज्ञापन शर्तों के आधार पर दस्तावेज का सत्यापन कर फिर से संशोधित परिणाम जारी करें।
योग्य शिक्षक अभ्यर्थी संघ (गोप गुट-ऐक्टू) की प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं:
* कंप्यूटर साइंस विषय मे BPSC TRE-1.0 के विज्ञापन संख्या -26/23 एवं STET-2019 के विज्ञापन संख्या -373/19 के नियम विरुद्ध बहाल किए गए हजारों अयोग्य शिक्षकों को सेवा से बाहर करो और सभी रिक्त पदों को जोड़कर पुनः संशोधित परिणाम जारी करो।
* BPSC TRE-1.0 के परिणाम से शिक्षकों की नियुक्ति और दस्तावेज सत्यापन के पश्चात प्राथमिक - माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के रिक्त सभी पदों (लगभग 25000 से ज्यादा) को जोड़कर TRE-1.0 का सभी 1,20336 पदों पर पुनः संशोधित परिणाम जारी करो।
* BPSC TRE-1.0 के विज्ञापन संख्या -26/23 एवं STET-19 के शर्तों का अवहेलना करते हुए व बिना दस्तावेज सत्यापन के नियुक्त किए गए STET-2023 व STET-2019 के बाद के शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यर्थियों तथा CTET - DELED फेल आदि अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करने वाले अधिकारीयों को सेवा से बर्खास्त करो तथा इन अयोग्य शिक्षकों को सेवा से बाहर कर सभी योग्य शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्त करो।
* सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर प्राथमिक विद्यालयों मे B.ED अभ्यर्थियों को बहाल कर योग्य अभ्यर्थियों को सेवा से बाहर रखने वाले अधिकारियो के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करो।
संजीव कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के पास पचीस हजार से ज्यादा रिक्त पद हैं। इन सभी रिक्त पदों को जोड़कर संशोधित परिणाम जारी करो।
मांगे पूरी न होने तक लड़ाई जारी रहेगी।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।