Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कार्टून क्लिक: एक संकट—कई आयाम, आपदा भी, अवसर भी

रूस-यूक्रेन जंग जिस वजह से छिड़ी है, यूक्रेन उसी तरफ़ जा रहा है। यूक्रेन को यूरोपियन खेमे और नेटो की तरफ़ जाने से रोकने के लिए रूस ने यह युद्ध शुरू किया है, लेकिन यूक्रेन उसी तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है। यानी ये आपदा भी है और अवसर भी।
कार्टून क्लिक: एक संकट—कई आयाम, आपदा भी, अवसर भी

रूस-यूक्रेन जंग जिस वजह से छिड़ी है, यूक्रेन उसी तरफ़ जा रहा है। यूक्रेन को यूरोपियन खेमे और नेटो की तरफ़ जाने से रोकने के लिए रूस ने यह युद्ध शुरू किया है, लेकिन यूक्रेन उसी तरफ़ तेज़ी से बढ़ रहा है। यानी ये आपदा भी है और अवसर भी।

मंगलवार को यह तय हो गया कि यूक्रेन यूरोपियन यूनियन का सदस्य बनेगा। यूक्रेन को यूरोपियन यूनियन की सदस्यता देने के लिए मंगलवार को यूरोपीय संसद में वोटिंग की गई। इस दौरान यूक्रेन के पक्ष में 637 वोट पड़ेजबकि 13 वोट उसके विरोध में रहे। वहीं, 26 प्रतिनिधि वोटिंग के दौरान गैरहाजिर रहे। इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने झटपट यूरोपियन यूनियन की सदस्यता के लिए आवेदन किया और यूरोपियन संसद ने भी झटपट यूक्रेन के सदस्यता के लिए किए गए आवेदन को स्वीकार कर लिया। इसके बाद झटपट ही वोटिंग भी हो गई।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest