कार्टून क्लिक: हमारी सरकार के काम— महंगाई, बेरोज़गारी और सांप्रदायिकता!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रियों और सांसदों से कह रहे हैं कि वे 2024 नहीं बल्कि 2047 की तरफ़ देखते हुए काम करें, जबकि आम आदमी के लिए एक दिन के बाद दूसरे दिन की रोटी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। इसी तरह वे अपने मंत्रियों और सांसदों से कह रहे हैं कि सरकार के 9 साल के काम और उपलब्धियां जनता को बताएं...लेकिन वे यह नहीं बता रहे है कि लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोज़गारी का क्या जवाब दिया जाए। हां, इसका एक ही जवाब है और वो है सांप्रदायिकता को बढ़ना, और यह काम इस सरकार में बख़ूबी किया जा रहा है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।