चुनाव चक्र: छत्तीसगढ़ में किसानों ने सेट किया चुनाव का एजेंडा
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बाक़ी की 70 सीटों पर मध्यप्रदेश के साथ 17 नवंबर को चुनाव हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 7 नवंबर को 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। बाक़ी की 70 सीटों पर मध्यप्रदेश के साथ 17 नवंबर को चुनाव हैं। चुनाव चक्र के इस एपिसोड में हमने छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार और ‘छत्तीसगढ़’ अख़बार के संपादक सुनील कुमार से बात की जिनका कहना है कि धान ख़रीदी, बोनस और कर्ज़ा माफ़ी जैसी योजनाओं से कांग्रेस ने यहां पहले ही बढ़त बना ली है। देखिए पूरा विश्लेषण।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।