कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश के तौर पर पांच नामों की सिफ़ारिश की
नयी दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाले उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने चार उच्च न्यायालयों में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए केंद्र को पांच नामों की सिफारिश की है।
कॉलेजियम में सीजेआई के अलावा न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति बी आर गवई भी शामिल हैं। कॉलेजियम ने जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति राहुल भारती और न्यायमूर्ति खजुरिया काजमी को स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने की सिफारिश की है।
SC collegium headed by CJI D Y Chandrachud recommends 5 names to Centre for appointment as judges in four high courts
— Press Trust of India (@PTI_News) January 5, 2024
एक सिफारिश में कहा गया है कि अतिरिक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति अभय आहूजा के नाम पर बंबई उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए भी गौर किया जाए।
बृहस्पतिवार रात को उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर अपलोड कॉलेजियम के कई प्रस्तावों में उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों के लिए न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के नामों की सिफारिशों पर विचार-विमर्श का विवरण दिया गया है।
एक प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर न्यायिक अधिकारी श्रीमती चैताली चटर्जी (दास) के नाम की सिफारिश की है।’’
उसने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए न्यायिक अधिकारी अरविंद कुमार के नाम की भी सिफारिश की है।
एक अन्य प्रस्ताव में केंद्र को अधिवक्ता रोहित कपूर को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त करने के लिए कहा गया है।
इसमें कहा गया है, ‘‘उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने गौहाटी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए अधिवक्ता शमीमा जहान और न्यायिक अधिकारी यारेनजुंगला लॉन्गकुमेर के नामों की सिफारिश की है।’’
उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने सिफारिशें करते हुए यह स्पष्ट किया कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के लिए कपूर से पहले जिन लोगों की सिफारिश की गयी उनकी वरीयता से छेड़छाड़ न की जाए।
उसने कहा, ‘‘कॉलेजियम यह सिफारिश करता है कि दो अधिवक्ता श्री हरमीत सिंह ग्रेवाल और दीपेंद्र सिंह नलवा, जिनके नामों की सिफारिश इस कॉलेजियम ने 17 अक्टूबर 2023 को की थी, उन्हें श्री रोहित कपूर की नियुक्ति के मामले में प्राथमिकता दी जाए। तीनों अधिवक्ताओं की परस्पर वरिष्ठता मौजूदा प्रक्रिया के अनुसार तय की जाए।’’
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।