Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दिल्ली: होमगार्ड जवानों ने आप सरकार के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन, अनुबंध नया करने की मांग की

हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए प्रदर्शनकारियों ने नौकरी में बरक़रार रखने की मांग करते हुए नारे लगाए और केजरीवाल नीत सरकार से उन्हें नौकरी से नहीं हटाने की अपील की।
delhi
फ़ोटो साभार: पीटीआई

पुलिस की भारी तैनाती के बीच दिल्ली के क़रीब 200 होमगार्ड बुधवार को सिविल लाइंस इलाक़े में चंदगी राम अखाड़े के पास केजरीवाल सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए और मांग की कि उन्हें नौकरी से नहीं हटाया जाना चाहिए।

जिस जगह पर विरोध प्रदर्शन किया गया वहां पर भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात थी क्योंकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आधिकारिक आवास प्रदर्शन स्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि होमगार्ड के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा और अगले कार्यकाल के लिए उनके अनुबंधों का नवीनीकरण करने की मांग की। अधिकारी ने कहा कि दो घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण था।

क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था बनाए रखने, सार्वजनिक संपत्ति को किसी भी तरह के नुक़सान को रोकने और यातायात को सुगम बनाए रखने के मद्देनज़र व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

चंदगी राम अखाड़े के पास पूर्वाह्न क़रीब 10 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए प्रदर्शनकारियों ने नौकरी में बरक़रार रखने की मांग करते हुए नारे लगाए और केजरीवाल नीत सरकार से उन्हें नौकरी से नहीं हटाने की अपील की।

दिल्ली सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले, पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने पूछे जाने पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए। उन्हें कोई अनुमति नहीं दी गई। हमने प्रदर्शनकारियों से बात की और उन्हें शांति से चले जाने के लिए कहा।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest