दिल्ली: देश के युवाओं का हल्ला बोल, पूछा कहां हैं मेरा रोज़गार?
आज गुरुवार,3 नवंबर को देश की संसद के पास जंतर मंतर पर भारत की जनवादी नौजवान सभा(DYFI) के झंडे तले हज़ारों युवा, बेरोज़गारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन में शामिल हुए। देश भर से आये ये युवा सरकार से बेबाकी से एक ही सवाल कर रहे थे कि "कहाँ है मेरा रोज़गार? मोदी सरकार जवाब दो!"
संगठन के नेताओं का कहना है कि इस में देश के हर राज्य से लोग आए हैं। यह विरोध प्रदर्शन मोदी सरकार के अंतर्गत बढ़ती भयानक बेरोज़गारी के खिलाफ है।
इस विरोध प्रदर्शन का आह्वान भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) ने किया था
इसमें उन्होंने सवाल पूछा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन आज मोदी सरकार को ये आठ साल हो गए हैं और अभी तक 16 करोड़ लोगों को नौकरी मिलनी चाहिए थी, फिर कहाँ हैं ये 16 करोड़ लोग जिन्हें रोजगार मिला? मोदी सरकार जबाव दो!
कहां है मेरा रोजगार? मोदी सरकार जवाब दो! इसी नारे के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक के हजारों युवाओं ने दिल्ली मे संसद मार्च करने पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने संसद से कुछ सौ मीटर दूर जंतर मंतर पर ही भारी बैरीकेडिंग लगाकर रोक दिया जिसके बाद युवाओं ने वहीं जंतर मंतर पर ही धरना लगा दिया। जो बाद में एक जनसभा मे बदल गया और इस सभा को DYFI के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद ए ए रहीम , DYFI के महासचिव , कोषाध्यक्ष संजीव , और वामपंथी दल भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी के साथ ही वामपंथी छात्र संगठन के राष्ट्रीय नेता मयूख विश्वास और वीपी सानू ने संबोधित किया।
युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोज़गार का मूलभूत अधिकार माँगा। साथ ही ठेकाकरण ख़त्म करने, सरकारी पदों को भरने, नरेगा कानून को ठीक से लागू करने और बेरोज़गारों को 5000 रुपए बेरोज़गारी भत्ता देने की भी माँग की।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आये सागर गौतम ने कहा कि देश में बेरोजगारी का ये हाल है कि अभी उत्तर प्रदेश की सरकार ने पैट का इग्ज़ैम लिया और इसमें केवल सहारनपुर जिले से 3 लाख अभियार्थियों ने भाग लिया था। हालात ऐसे रहे की छात्र रेल गाड़ियों और बसों मे जानवरों की तरह भरकर पहुँचे थे क्योंकि सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की थी। इस तरह उत्तर परदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा हुई वो लीक हो गई। लेकिन हमारे मुख्यमंत्री और उनके समर्थक कहते रहे सब बढ़िया है। सुबह चाय बेचो, दोपहर मे पकोड़े और रात मे चौकदारी करो, बस यही रोजगार बच गया है।
पंजाब से आये सुखविंदर ने न्यूजक्लिक से बात करते हुए बताया कि बाकी देश की तरह ही पंजाब में बेरोजगारी अपने चरम पर है। वहाँ सरकार बदली लेकिन हाल वही हैं। एक तरफ नौकरी तो मिल नहीं रही है, वहीं दूसरी तरफ नरेगा मे भी काम कम हुआ है। बेरोजगारी के वजह से ही बड़ी संख्या मे नौजवान विदेश जा रहे हैं।
जम्मू कश्मीर से आये इरफान गुल ने कहा कि ये सरकार युवाओं को रोजगार दे तो नहीं रही है, बल्कि युवाओं से रोजगार छीन जरूर रही है।
दिल्ली की रिक्ता कृषणस्वामी ने कहा कि हम यहाँ पूछने आये हैं कि कहाँ है मेरा रोजगार? मोदी सरकार जबाब दो! इसके साथ ही हम सरकार से कहने आये हैं कि हर हाथ को काम दें। इसके साथ ही हम शहरी नौजवानों के लिए भी रोजगार गारंटी की मांग करते हैं।
एए रहीम ने न्यूजक्लिक से बात करते हुए कहा आज DYFI का स्थापन दिवस है। आज के ही दिन 1980 में DYFI को बनाया गया था और अपने स्थापना के बाद से लगातार हम नौजवानों के सवालों को लेकर लड़ते रहे हैं, लेकिन आज के जो हालात हैं वो सबसे अधिक भयावह हैं। आज नौजवान नौकरी के अभाव में आत्महत्या कर रहे हैं। इसलकी पुष्टि नेशनल क्राइम ब्यूरो के आकड़ें कर रहे हैं।
संजीव कुमार ने बातचीत में कहा कि 2014 से जब से BJP के नेतृत्व में NDA की सरकार बनी है, तबसे सरकार की नीतियों के चलते देश में व्यापक महंगाई, बेरोजगारी व कृषि का संकट बढ़ा है। देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है। केंद्र में दस लाख से ज्यादा पद इस समय खाली हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार इसे नहीं भर रही है। कोई बहाली नहीं निकाल रही है। साजिश के तहत इन पदों को केंद्र सरकार खाली रखना चाहती है। युवाओं को इसके लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत है। हम इस लड़ाई को लड़ने के लिए तैयार हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।