देव दीपावलीः लाखों दीयों की रौशनी से जगमगाए बनारस के घाट, शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के बनारस में कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा के अर्धचंद्राकार घाटों पर पारंपरिक तौर पर सजने वाली दीपमाला की रौशनी ने लोगों को हर्ष और उल्लास से भर दिया। गंगा नदी के किनारे घाटों पर करीब 12 लाख दीपक जलाए गए। सौ से अधिक घाटों पर दीप महोत्सव की छटा बिखरी हुई थी। इस दौरान बनारस के प्रमुख घाट दशाश्वमेध और नमो घाट पर लाखों की भीड़ अलौकिक छटा देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। वाराणसी से चेत सिंह घाट पर लेजर शो दिखाया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य कार्यक्रम राजघाट स्थित नमो घाट पर आयोजित किया गया। देव दीपावली और गंगा पार होने वाली आतिशबाजी का विहंगम नजारा देख मेहमान, सैलानी और लाखों दर्शक मुग्ध हो गए। अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, राजघाट, गोदौलिया मल्टी लेवल पार्किंग व वाराणसी कैंट स्टेशन पर एलईडी लगाई गई है।
देव दीपावली की अनूठी छटा देखने 70 देशों के राजदूत समेत करीब डेढ़ सौ डेलीगेट्स सोमवार को बनारस पहुंचे थे। मेहमानों के स्वागत में एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाटों पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये मेहमानों का दिल जीत लिया। गंगा घाट के अलावा वरुणा नदी और सभी धार्मिक कुंड, तालाब और मंदिरों में दीपों से सजावट की गई है।
देव दीपावली पर गंगा किनारे अस्सी घाट से लेकर नमो घाट तक उमड़ने वाले पर्यटकों के हुजूम की निगरानी के लिए कई वॉच टावर बनाए गए थे। घाटों पर एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई थीं। नदी में एम्बुलेंस और गोताखोर भी चौकसी बरतते रहे।
आइए तस्वीरों के ज़रिये देखते हैं देव दीपावली की एक झलक—
(नोट: काशी विश्वनाथ मंदिर की तस्वीरें मंदिर ट्रस्ट की ओर से जारी की गई हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।