Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इंग्लैंड ने विश्व कप में खेलने वाले छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा, कप्तान बने रहेंगे बटलर

भाषा |
गत चैंपियन इंग्लैंड भारत में खेले जा रहे हैं विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बन पाया। वह लीग चरण के नौ में से केवल तीन मैच में जीत दर्ज कर पाया। उसने अपने आखिरी मैच में शनिवार को कोलकाता में पाकिस्तान को 93 रन से हराया।
Jos Buttler
फ़ोटो साभार : Getty Images

लंदन: इंग्लैंड ने तीन दिसंबर से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के दौरे के लिए कप्तान जोस बटलर सहित विश्व कप में खेलने वाले छह खिलाड़ियों को वनडे टीम में बनाए रखा है।

गत चैंपियन इंग्लैंड भारत में खेले जा रहे हैं विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बन पाया। वह लीग चरण के नौ में से केवल तीन मैच में जीत दर्ज कर पाया। उसने अपने आखिरी मैच में शनिवार को कोलकाता में पाकिस्तान को 93 रन से हराया।

विश्व कप में खेलने के लिए वनडे से अपना संन्यास वापस लेने वाले बेन स्टोक्स को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे और टी20 किसी टीम में जगह नहीं दी गई है।

विश्व कप की टीम में शामिल जिन खिलाड़ियों को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है उनमें बटलर के अलावा गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं।

इंग्लैंड की वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इस प्रकार हैं।

एकदिवसीय टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, ओली पोप, फिल साल्ट, जोश टोंग, जॉन टर्नर ।

टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग, रीस टॉपले, जॉन टर्नर , क्रिस वोक्स।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest