Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

गुजरात: तीन साल में औद्योगिक दुर्घटनाओं में 714 श्रमिकों की मौत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट है कि कांग्रेस विधायक, अर्जुन मोढवाडिया ने 31 जनवरी को वडोदरा जिले में एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री, ओनेरियो लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड में हुई एक औद्योगिक दुर्घटना पर 'तत्काल जनता का ध्यान' देने की मांग की, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई।
workers
प्रतीकात्मक तस्वीर।

श्रम, कौशल विकास और रोजगार के कैबिनेट मंत्री बलवंतसिंह राजपूत ने बुधवार को गुजरात विधानसभा को सूचित किया कि पिछले तीन वर्षों में, 2021 से, राज्य में औद्योगिक दुर्घटनाओं में 714 मजदूरों की जान चली गई है।
 
राजपूत का बयान कांग्रेस विधायक अर्जुन मोढवाडिया द्वारा 31 जनवरी को वड़ोदरा जिले के पद्रा में एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री ओनेरियो लाइफकेयर प्राइवेट लिमिटेड में हुई एक औद्योगिक दुर्घटना पर 'तत्काल ध्यानाकर्षित' करने की मांग के बाद आया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
 
औद्योगिक सुरक्षा और मजदूरों की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए मोढवाडिया ने जानना चाहा कि क्या सरकार कारखानों की सुरक्षा ऑडिट की योजना बना रही है। उन्होंने यह भी पूछा कि क्या वडोदरा में हुए घातक हादसे के संबंध में कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
 
जवाब में राजपूत ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए गुजरात सरकार के निदेशक (औद्योगिक सुरक्षा) कारखानों का निरीक्षण करते हैं और यदि आवश्यक पाया जाता है, तो कारखाने के मालिक को कारण बताओ नोटिस भी दिया जाता है। यदि मालिक निर्देशों का पालन नहीं करता है तो अदालतों में भी मामले दर्ज होते हैं।
 
राजपूत ने कहा, "फैक्ट्री एक्ट के तहत अब तक सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर 3,901 लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।"
 
गुजरात के मंत्री ने कहा कि 2021 में विभिन्न दुर्घटनाओं में 244 मजदूरों की मौत हो गई। “2021 में, (गुजरात में) 45,920 पंजीकृत कारखाने थे… 2022 में, कारखानों की संख्या बढ़कर 47,762 हो गई और दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या 238 थी। अब (2023 में) फ़ैक्टरियाँ बढ़कर 49,246 हो गई हैं और 232 मौतें हुई हैं। लेकिन सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए चिंतित है कि ये 232 भी (दुर्घटनाओं में) न मरें और हम इसे शून्य पर कैसे ला सकते हैं, ”उन्होंने कहा।
 
राजपूत ने यह कहकर भी अपनी सरकार का बचाव किया कि गुजरात में औद्योगिक दुर्घटनाओं का अनुपात पिछले वर्षों की तुलना में कम हो गया है।
 
इस बीच, उसी समय, मोढवाडिया ने इस बात पर प्रकाश डाला कि 570 के साथ, गुजरात में भारत में सबसे अधिक खतरनाक कारखाने हैं, जिनमें भरूच में 98 और वडोदरा में 89 शामिल हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, "मेरा अनुरोध है कि ऐसे कदम उठाए जाएं ताकि इन कारखानों में और दुर्घटनाएं न हों।"
 
अपनी प्रतिक्रिया में राजपूत ने कहा कि सरकार बदलती तकनीक और दुर्घटनाओं की प्रकृति के अनुरूप ये कदम उठा रही है. वडोदरा फार्मा फैक्ट्री में हुए हादसे के संबंध में राजपूत ने कहा कि तीन मजदूरों के परिजनों को फैक्ट्री की ओर से मुआवजे के तौर पर 30 लाख रुपये दिए गए हैं और उन्हें नियमानुसार राज्य सरकार से अन्य मुआवजा भी मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि फैक्ट्री को बंद करने का आदेश दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest