Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

IIT BHU गैंगरेप मामलाः तीनों अभियुक्तों पर गैंगस्टर, संपत्ति भी कुर्क करेगी पुलिस

लंका थाना पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत तीनों पर कार्रवाई करते हुए आनंद चौहान उर्फ अभिषेक को गिरोह के मुखिया के तौर पर चिह्नत किया है।
IIT

आईआईटी-बीएचयू की बीटेक की छात्रा के साथ गैंगरेप करने के आरोप में गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों के खिलाफ बनारस कमिश्नरेट पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। लंका थाने में इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र की तहरीर के आधार पर उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीनों अभियुक्त 31 दिसंबर 2023 से जिला कारागार में बंद है। पुलिस ने कुछ रोज पहले ही इनके खिलाफ मजबूत साक्ष्य के साथ कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल की थी। पुलिस के मुताबिक, तीनों अभियुक्त गैंग बनारस अपराध किया करते थे।

आईआईटी-बीएचयू के गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के साथ एक नवंबर 2023 की रात करीब 1:30 बजे गैंगरेप की वारदात हुई थी। वह अपने कमरे से टहलने निकली थी। हॉस्टल से कुछ दूर आगे उसका दोस्त मिला था। दोनों पैदल जा रहे थे। इसी बीच बाइक पर सवार ब्रिज इंक्लेव कॉलोनी, सुंदरपुर का कुणाल पांडेय,  जिवधीपुर, बजरडीहा का आनंद चौहान उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल आए। आरोप है कि तीनों ने छात्रा और उसके दोस्त को रोका। मारपीट करने के बाद अभियुक्तों ने उसके दोस्त को भगा दिया और छात्रा को पकड़कर उसके साथ पहले छेड़छाड़ की। बाद में उसे नग्न कर तस्वीरें उतारी और वीडियो बनाया। फिर तीनों ने छात्रा के साथ सामूहिक रूप से बलात्कार किया। छात्रा गिड़गिड़ाती रही, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। गैंगरेप के बाद तीनों ने छात्रा के साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

घटना के दूसरे दिन छात्रों में उबाल आ गया. बीएचयू में धरना-प्रदर्शन भी हुआ। सीसीटीवी कैमरे से फुटेज के आधार पर पुलिस घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पाई। पूछताछ करने के बाद पता चला कि कुणाल पांडेय भाजपा की महानगर इकाई के आईटी सेल का संयोजक और सक्षम पटेल सह-संयोजक है। आनंद चौहान उर्फ अभिषेक भाजपा की महानगर इकाई के आईटी सेल का कार्यसमिति सदस्य था। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अभियुक्तों को मध्य प्रदेश में बीजेपी के चुनाव प्रचार में लगा दिया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देश के तमाम बीजेपी नेताओं के साथ तीनों अभियुक्तों की तस्वीरें मिलीं तो सियासी हलकों में भूचाल आ गया।

बताया जाता है कि तीनों अभियुक्तों के सिर पर एक विधायक का भी हाथ था, जिसके चलते पुलिस दो महीने तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी, जबकि उनके खिलाफ दो दिन बाद ही सबूत मिल गए थे।

इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र के मुताबिक, अभियुक्त आनंद चौहान ही गैंगरेप करने वाले गिरोह का सरगना था। लंका थाना पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत तीनों पर कार्रवाई करते हुए आनंद चौहान उर्फ अभिषेक को गिरोह के मुखिया के तौर पर चिह्नत किया है। यह भी आऱोप है कि 29 जून 2022 को उसके खिलाफ भेलूपुर थाने में छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन रसूख के चलते पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। आनंद के आतंक के चलते इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था। कोई भी उसका विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था।

इंस्पेक्टर शिवाकांत मिश्र के मुताबिक, कुणाल पांडेय और सक्षम पटेल उसके गिरोह के सदस्य थे। यह गिरोह आर्थिक और भौतिक लाभ के लिए संगठित रूप से अपराध करता था। इनका आमजन में इतना भय और आतंक था कि कोई भी व्यक्ति इनके खिलाफ रपट दर्ज कराने अथवा गवाही देने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था। इंस्पेक्टर शिकाकांत कहते हैं, "गैंगरेप करने वाले तीनों अभियुक्तों की अपराध से अर्जित संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है। अवैध रूप से कमाई गई सारी संपत्ति कुर्क की जाएगी। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जा सकता है। पुलिस का कहना है कि अभियुक्तों को सजा दिलाने में अभियोजन हर संभव कोशिश करेगा।"

उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर 2023 की रात 1:45 बजे  आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। अगले दिन 2 नवंबर 2023 की सुबह 7:21 बजे तीन अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ छेड़खानी और धमकाने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ। 8 नवंबर 2023  को छात्रा के बयान के आधार पर मुकदमे में सामूहिक दुष्कर्म सहित अन्य धाराएं बढ़ाई गई। 31 दिसंबर को तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया। 20 जनवरी 2024 की रात 2:40 बजे लंका थाना पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित छात्रा ने फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की थी। इसके अलावा, न्यूड वीडियो बनाने की बात कही थी।

भेलूपुर के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के मुताबिक, "अभियुक्त कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और आनंद चौहान उर्फ अभिषेक को संरक्षण देने वालों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। तीनों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, तभी उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस उनके घर ही नहीं, चल-अचल संपत्तियों की कुर्की भी करने की तैयारी कर ली है। कोर्ट में गैंगस्टर शीट पेश करके पुलिस रिमांड पर लेगी। जिससे कई मामलों का खुलासा होगा। फिलहाल तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिले हैं।"

एसीपी अतुल यह भी कहते हैं, "चार्जशीट में तीनों आरोपियों के रूट चार्ट, सीसीटीवी के फुटेज, मोबाइल लोकेशन का ब्योरा शामिल किया गया है। साथ ही पीड़ित छात्रा, उसके दोस्त और एक गार्ड के बयान को भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आधार बनाया है। वाट्सएप चैट को भी कोर्ट में पेश किया है। आरोपियों के पास से मिली बाइक को पुलिस पहले ही जब्त कर चुकी है। सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराना चाहती है। इसके लिए पुलिस जल्द ही डिस्ट्रिक जज की अदालत में अपील दाखिल करेगी और पीडिता को जल्द न्याय दिलाने के लिए सजग होकर पैरवी करेगी।"

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest