इज़रायल ने दक्षिणी लेबनान में तीन अलग-अलग स्थानों पर हवाई हमले किए
इजरायली जेट विमानों ने गुरुवार 5 अगस्त को दक्षिण लेबनान में तीन अलग-अलग स्थानों पर हवाई हमले किए। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। यह पिछले सात वर्षों में पहली बार हुई है जब इज़रायल ने आधिकारिक तौर पर लेबनान के अंदर अपने हवाई हमले की पुष्टि की है।
इज़रायल ने दावा किया कि लेबनान की तरफ से लगातार दो दिनों तक इज़रायली क्षेत्रों में दागे गए रॉकेटों के जवाब में ये हमले किए गए थे।
आधिकारिक लेबनानी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के अनुसार, इजरायली विमानों ने गुरुवार तड़के दक्षिणी सीमावर्ती शहरों टायरे, मरजैयून और महमूदिया के बाहर तीन हवाई हमले किए।
इजरायल के हवाई हमले की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल औन ने एक ट्वीट में कहा कि यह "बढ़ते आक्रामक नीयत की ओर इशारा देता है जो लेबनान और इसकी संप्रभुता के खिलाफ निरंतर खतरों जैसा है"। उन्होंने इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 का घोर उल्लंघन बताया।
यूएनएससी के प्रस्ताव 1701 को दक्षिण लेबनान में 2006 के इजरायली आक्रमण को समाप्त करने के लिए अपनाया गया था।
बुधवार को लेबनानी सेना के अनुसार, इज़रायल ने दक्षिणी लेबनान क्षेत्रों वादी हमूल, अल-सदाना के अंदर 92 गोले दागे। इज़रायल ने दावा किया कि ये गोलाबारी लेबनान से दागे गए तीन रॉकेटों के जवाब में थी, जिनमें से दो उत्तरी इज़रायली शहर किर्यत शमोना के पास गिरे जिसमें कम से कम चार लोग घायल हो गए।
लेबनानी सेना ने दावा किया कि वह यूनाइटेड नेशन्स इंटेरिम फोर्स इन साउथ लेबनान (यूएनआईएफआईएल) के सहयोग से दागे गए रॉकेट की जांच कर रही है। इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने कहा कि रॉकेट दागने के लिए कुछ फिलिस्तीनी समूह जिम्मेदार थे।
यूएनआईएफआईएल के मिशन प्रमुख मेजर जनरल स्टेफानो डेल कर्नल ने दोनों पक्षों से तत्काल युद्धविराम और अधिकत संयम बरतने का आह्वान किया ताकि आगे के हमले से बचा जा सके।
हालांकि गुरुवार को हुआ हमला पहला ऐसा हमला था जिसे 2014 के बाद से लेबनान के अंदर के भीतर किए गए हमले को इजरायल ने स्वीकार किया। इजरायल ने अक्सर सीरिया के भीतर बिना दावे के हमलों को अंजाम देने के लिए लेबनानी हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया है। अगस्त 2019 में बेरूत में हिज़्बुल्लाह के कार्यालय पर हमला करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने का भी इस पर आरोप लगाया गया है। पिछले महीने इसने इसी तरह के रॉकेट हमलों का दावा करते हुए दक्षिण लेबनान के अंदर कई गोले दागे थे।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।