Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

इज़रायली सैनिकों ने क़ब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी क्षेत्रों में एक 12 वर्षीय लड़के की हत्या की

एक हफ़्ते से भी कम समय में क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में इज़रायली सेना द्वारा की गई हत्या की यह तीसरी घटना थी।
 फ़िलिस्तीनी

इजरायली सैनिकों ने बुधवार 28 जुलाई को एक 12 वर्षीय लड़के मोहम्मद अल-अलामी की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी जब वह अपने पिता और बहन के साथ कार में सफर कर रहा था। कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हेब्रोन के उत्तर-पश्चिम में बेत उमर में सीने में गोली लगने के बाद लड़के को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई।

बेत उमर शहर के नसरी सबरनेह मेयर के अनुसार अल-अलामी की कार पर तब हमला हुआ जब उसके पिता ने पास की एक दुकान से कुछ खरीदने के लिए यू-टर्न लिया। इजरायली सेना ने कहा कि वह घटना की जांच कर रही है।

कब्जे वाले वेस्ट बैंक में पिछले कुछ दिनों में इजरायल की गोलीबारी में मारा गया यह दूसरा लड़का था। शनिवार 24 जुलाई को एक 17 वर्षीय मोहम्मद मुनीर अल-तमीमी को वेस्ट बैंक के नब्लुस जिले के बेता में इजरायली सेना ने गोली मार दी थी। बाद में उसकी भी अस्पताल में मौत हो गई। अल-तमीमी शहर के पास एक अवैध इजरायली बस्ती के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल था। रेड क्रिसेंट के अनुसार, इस गोलीबारी में कम से कम 320 अन्य फिलिस्तीनी घायल हो गए।

मंगलवार 27 जुलाई को एक 41 वर्षीय फिलिस्तीनी व्यक्ति शदी उमर लोतफी सलीम की बेता के पास गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई जब वह काम से घर लौट रहा था। पैलेस्टिनियन अथॉरिटी ने कहा कि सलीम प्लंबर था।

मीडिया संगठनों ने बेता के डिप्टी मेयर के हवाले से लिखा कि सलीम को इजरायली सैनिकों द्वारा क्रूरता से मार दिया गया था क्योंकि उस क्षेत्र के पास कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो रहा था जहां वह मारा गया था। इजरायली सेना ने कहा था कि सलीम उनके पास हाथ में लोहे की छड़ लेकर आ रहा था तब उसे गोली मारी गई।

इस क्षेत्र में जबल सबीह नामक नामक एक पहाड़ी पर कई इजरायलियों द्वारा एविएटर नामक एक अवैध बस्ती के निर्माण के विरोध में सैकड़ों स्थानीय फिलिस्तीनी साप्ताहिक विरोध प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ये पहाड़ी वह जगह है जहां अधिकांश फिलिस्तीनियों का अपने खेत और घर हैं। वे इन अवैध बस्तियों के निर्माण को फिलिस्तीनी भूमि को हड़पने और उन्हें इजरायली सैन्य क्षेत्रों से घिरे यहूदी बस्ती में रहने के लिए मजबूर करने के प्रयास के रूप में देखते हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest