बिहार में वाम दलों का दो दशकों में सबसे शानदार प्रदर्शन, ज़मीनी संघर्ष काम आया
बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। अभी भी फाइनल रिजल्ट की भविष्यवाणी करना जोखिम भरा काम है। लेकिन इस पूरे समीकरण में जो एक दिलचस्प बात नजर आ रही है, वो है बिहार में लेफ्ट का प्रदर्शन। यहां लेफ्ट का पिछले दो दशकों में यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है।
चुनावी राजनीति में पिछले काफी समय से हाशिये पर रहे वामदलों ने इस बार दिखाया कि अगर वोटों का बंटवारा न हो तो उनके पास जनाधार है। सभी राजनीतिक पंडितो का भी यही मानना है, हालांकि महागठबंधन को सबसे ज्यादा नुकसान कांग्रेस के चलते उठाना पड़ा है इसे सभी मान रहे हैं।
अब तक मिले रुझानों में वाम पार्टियां 2015 के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिख रही हैं। ताजा रुझानों के मुताबिक, महागठबंधन के घटक दलों खासकर वाम दलों का प्रदर्शन अच्छा है। तीनों दल कुल मिलाकर 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं।
राजद और कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल तीन प्रमुख वाम दलों- भाकपा (माले), भाकपा और माकपा ने कुल 29 सीटों पर चुनाव लड़ा। भाकपा (माले) ने 19, भाकपा ने छह और माकपा ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा। इनमें माले 12 और भाकपा और माकपा तीन-तीन सीटों पर आगे हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में इन तीनों दलों में से सिर्फ भाकपा (माले) को तीन सीटें मिली थीं। साल 2010 में भाकपा सिर्फ एक सीट जीती थी।
माकपा के बिहार राज्यसचिव अवधेश सिंह ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि वाम दलों इस प्रदर्शन का कारण हमारे जमीनी संघर्ष है जो हम रोजाना लड़ते हैं।
उन्होंने उम्मीद जताई कि अभी बाकी गिनती में परिणाम और बेहतर होंगे और महागठबंधन की सरकार बनेगी। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस को 70 सीट देने के आरजेडी के फैसले को गलत बतया और कहा कांग्रेस के पास इतने सीटों पर लड़ने की ताकत नहीं थी, जबकि लेफ्ट पार्टी को और सीट मिलनी चाहिए थीं। उन्होंने बताया कि पूर्णिया और उजियारपुर जैसे कई सीट थीं जो हमारे परंपरगत संघर्ष का इलाक़े रहे है, अगर हमें वहां से मौका मिलता तो हम और अच्छा कर सकते थे।
इसके साथ ही अवधेश सिंह ने कहा कि वाम दलों की इस सफ़लता के पीछे उनके उम्मीदवार थे जो जन आंदोलन के संघर्ष से निकले है।
भाकपा (माले) के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘हमारी बढ़त उम्मीद के मुताबिक हैं तथा हम तीन और सीटों की आशा कर रहे हैं। यह अलग तरह का चुनाव था। एक तरह से जनांदोलन था। हमने नौजवानों, छात्र नेताओं, किसानों के लिए संघर्ष करने वाले नेताओं को उम्मीदवार बनाया। ऐसा सफल होता दिख रहा है।’’
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।