Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

एमपी : शिवराज सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन तेज, सरकारी नौकरी में 'धांधली, धोखाधड़ी, पद न भरने' का आरोप

जैसे-जैसे चुनाव के दिन नज़दीक आ रहे हैं, हाल के घोटालों को लेकर राज्य सरकार के ख़‍िलाफ़ विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं।
MP protest

मध्‍य प्रदेश सरकार पिछले वर्ष ही चार बार नौकरियों के रिक्‍त स्‍थानों और स्‍काेलरशिप कार्यक्रम से संबंधित विसंगतियों और विरोध प्रदर्शन का सामना कर चुकी है। चुनाव नजदीक आने से कई राज्‍यों में पेपर लीक की घटनाएं और नियुक्तियों में होने वाले घोटाले कटु सत्‍य हैं। कुछ नौकरियों की रिक्तियां रोक दी गई हैं और इससे नौकरियों के लिए आवेदन करने वालों का भविष्‍य अन‍िश्चित हो गया है।

मध्‍य प्रदेश सरकार विधान सभा चुनाव की तैयारी कर रही है। ऐसे समय में सरकारी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्‍यर्थी जिसमें डॉक्‍टर, इंजीनियर और शिक्षक शामिल हैं तथा जो नौकरी कर रहे हैं, उन्‍होंने सत्तारूढ़ भाजपा शासन के प्रति असंतोष व्‍यक्‍त किया है। उनकी सामान्‍य शिकायत है, ''सरकार ने हमें कोई जबाव न देकर अधर में छोड़ दिया है, सरकार ने मौखिक आश्‍वासनों के अलावा हमें कुछ नहीं दिया है।'’

योग्‍य उप-इंजीनियरों (Sub-Engineers) द्वारा 'पढ़ाई सत्‍याग्रह'

हाल ही में, 19 अगस्‍त 2023 को भोपाल में मुख्‍यमंत्री आवास से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर भर्तियों में हुए विलंब को लेकर उप-इंजीनियरों ने विरोध प्रदर्शन किया। आरोप है कि कम अंक प्राप्‍त करने वाले उम्‍मीदवारों को तीन महीने से अधिक समय तक रोजगार दे दिया गया और उच्‍च अंक वाले उम्‍मीदवारों की न केवल नियुक्ति स्‍थगित कर दी गई है बल्कि विभिन्‍न सरकारी विभागों में संविदा कर्मी के रूप में काम करने वालों को पिछली नौकरी छोड़ने को बाध्‍य किया गया और उन्‍हें बेरोजगार बना दिया गया। उल्‍लेखनीय है कि इन उम्‍मीदवारों के दस्‍तावेजों का सत्‍यापन पहले ही पूरा हो चुका है।

चार वर्षों के इंतजार के बाद 31 विभिन्‍न विभागों में वर्ष 2022 में उप-इंजीनियरों की रिक्तियां की घोषणा की गईं। हालांकि 2018 की रिक्तियां विशेष रूप से संविदा कर्मियों के लिए थीं। मई 2023 में उम्‍मीदवारों को उनके अंको और वरीयता के आधार पर विभिन्‍न विभागों को आवंटित किया गया। दिलचस्‍प है कि इस प्रक्रिया के दौरान सरकार ने यह विज्ञापन दिया कि इस में से 27% सीट ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। लेकिन दस्‍तावेज सत्‍यापन की इसी प्रक्रिया के दौरान मध्‍य प्रदेश उच्‍च न्‍यायालय में चल रहे मामले के परिणाम में आदेश आया कि जिसमें आरक्षण को घटा कर 14 % कर दिया गया।

उच्‍च न्‍यायालय के आदेश के बाद पूरी तरह योग्‍य उप-इंजीनियरों के पदो पर रोक लगा दी गई है। दिव्‍य पटेल जिनकी नौकरी अभी होल्‍ड पर है, वह अपनी वेदना व्‍यक्‍त करते हुए कहते हैं, ''अगर सरकार का इरादा यह बदलाव करना ही था तो वह अगली भर्तियों में कर सकती थी। हमारे दस्‍तावेज सत्‍यापित हो चुके हैं और विभाग भी आवंटित हो गए हैं। संविदा पर काम करने वाले पहले ही अपनी पिछली नौकरियां छोड़ चुके हैं। इस स्थिति में, हम पूरी तरह ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

दिव्‍या(28) ने छात्रवृत्ति की बदौलत अपने जिले में इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करके इस नौकरी के लिए तीन साल तक तैयारी की थी। उनका कहना है कि हालांकि उनके अच्‍छे अंको की वजह से इस पद के लिए वे कई जिलों में योग्‍य हैं। लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय ने उनके विकल्‍प सीमित कर दिए हैं।

युवा हल्‍ला बोल, युवा आंदोलन के राज्‍य अध्‍यक्ष अरूणोदय परमार ने भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर उप-इंजीनियरों के विरोध प्रदर्शन का तीन दिन तक नेतृत्‍व किया। उनका तर्क है, ‘’राज्य सरकार को लगातार रुख बनाए रखना चाहिए था। वे 20 विभागों में 27 % सीटें आवंटित कर सकते है बाकी को होल्‍ड पर कैसे रख सकते हैं? आख़िरकार, नुकसान छात्रों को ही होता है।" परमार ने यह भी आरोप लगाया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्हें स्थानीय पुलिस से लगातार धमकियां मिलीं, जिन्होंने प्रदर्शन बंद नहीं करने पर उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की धमकी दी।

'गृह मंत्री के भाषण में व्यवधान रोकने के लिए दूरदराज के इलाकों में भेजा गया'

योग्य शिक्षकों के एक समूह ने उपलब्ध शिक्षण पदों की संख्या में वृद्धि की मांग करते हुए भोपाल में भूख हड़ताल शुरू की, क्योंकि सरकारी आंकड़ों से संकेत मिलता है कि पद उपलब्ध थे।

जून 2023 से, इन शिक्षकों ने क्रमिक भूख हड़ताल की है, जिनमें से चार ने हर दिन भोजन से परहेज किया है। वे तंबू में सोते थे, महिला प्रदर्शनकारियों को राज्य शिक्षा विभाग की इमारत में पास के शौचालय सुविधाओं तक पहुंच से भी वंचित कर दिया गया था।

रेहनुमा शेख अपने पति के साथ लगभग एक महीने से 200 किलोमीटर दूर से यात्रा करते हुए विरोध स्थल पर थीं। 26 जुलाई को, जब वह अपने बच्चों की देखभाल के लिए कुछ समय के लिए घर लौटी थी, तो उसे अपने साथी प्रदर्शनकारी शिक्षकों के बारे में चौंकाने वाली खबर मिली।

शाम लगभग 6:30 बजे, रेहनुमा ने न्यूज़क्लिक रिपोर्टर को फोन किया और दिन की घटनाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा, "हमारे साथी पूरे मध्य प्रदेश में एक साल से और भोपाल में एक महीने से अधिक समय से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा इरादा कभी भी नुकसान पहुंचाना नहीं था। हालांकि, गृह मंत्री अमित शाह से जुड़े एक कार्यक्रम के दौरान, हमारे सहयोगियों को जबरन सुबह 11 बजे विरोध स्थल से हटा दिया गया।" हम उनसे संपर्क करने या उनके ठिकाने का निर्धारण करने में असमर्थ हैं।" शिक्षकों का आरोप है कि ऐसा उन्हें गृह मंत्री के कार्यक्रम में खलल डालने से रोकने के लिए किया गया।

2020 में नौ साल के इंतजार के बाद लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए प्राथमिक शिक्षा विभाग में रिक्तियों की घोषणा की गई। दुर्भाग्य से, विज्ञापन में उपलब्ध पदों की कुल संख्या निर्दिष्ट नहीं की गई थी। विरोध करने वाले उम्मीदवारों में से एक दीपक ने बताया, "सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 125,000 पद खाली थे, इसलिए हमें उम्मीद थी कि बड़ी संख्या में पद भरे जाएंगे।"

हालांकि, महामारी के कारण नियुक्ति प्रक्रिया में देरी हुई, जो 2022 में फिर से शुरू हुई। वर्षों की तैयारी के बाद लगभग 600,000 छात्रों ने परीक्षा दी और जुलाई 2022 तक परिणाम घोषित किए गए, जिसमें 194,000 छात्र पदों के योग्‍य थे। इसके बाद, एक रोस्टर जारी किया गया, जिसके कारण एक साल तक विरोध प्रदर्शन चला। रोस्टर ने संकेत दिया कि सरकार कुल रिक्तियों में से लगभग 18,000 पदों को ही भरेगी।

10 में से 7 टॉपर्स बीजेपी विधायक के कॉलेज से

पटवारी परीक्षा ने उस समय एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया जब नतीजों से पता चला कि शीर्ष 10 स्कोररों में से 7 ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज से आए थे, जो भाजपा विधायक संजीव कुशवाह के स्वामित्व में था।

प्रदेश कांग्रेस के सदस्यों ने बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया, लेकिन राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा, "केंद्र में 115 उम्मीदवार थे, केवल शीर्ष 7 के बारे में ही सवाल क्यों उठाए जा रहे हैं?" उन्होंने आगे कांग्रेस पार्टी पर अनावश्यक प्रचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

दी लल्लनटॉप द्वारा साक्षात्कार किए गए शीर्ष स्कोररों में से एक, पटवारी पद के बारे में बुनियादी सवालों का जवाब देने में असमर्थ था। परीक्षा देने वाले 9.8 लाख उम्मीदवारों में से केवल 9,000 ने ही मेरिट सूची में जगह बनाई। लल्लनटॉप द्वारा इंटरव्यू लिया गया उम्मीदवार टॉप स्कोरर्स में तीसरे स्थान पर रहा।

मुख्यमंत्री ने शुरू में सभी पदों को निलंबित कर दिया और बाद में गहन जांच की घोषणा की। आरोपों की जांच के लिए सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया था और उम्मीद है कि वह 31 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट मध्य प्रदेश सरकार को सौंप देंगे।

एमबीबीएस छात्रों से वादा की गई छात्रवृत्ति से इनकार कर दिया

जब एमबीबीएस छात्रों के 2020 बैच को प्रवेश दिया गया था, तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें निजी कॉलेजों के लिए 100% छात्रवृत्ति का आश्वासन दिया था।

शाजापुर जिले के एक छोटे से गाँव के एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र हंसराज परमार ने बताया, "विभिन्न राज्य सरकार की योजनाओं के तहत, सरकारी कॉलेजों में कट-ऑफ से 20-30 अंक कम प्राप्त करने वाले छात्र, और एससी, एसटी, या ओबीसी श्रेणियों को निजी कॉलेजों में 100% छात्रवृत्ति देने का वादा किया गया था, जहां उन्हें प्रवेश मिला। शर्त यह थी कि अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, हम एक निश्चित अवधि के लिए मध्य प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सेवा करेंगे।''

हालांकि, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के बाद, जब 2020 में कक्षाएं शुरू हो चुकी थीं, तो उन्हें सूचित किया गया कि उन्हें छात्रवृत्ति का केवल 85% प्राप्त होगा। शेष 15%, लगभग दो लाख रुपये के बराबर, कॉलेज के लिए विकासात्मक शुल्क के रूप में नामित किया गया था, जिसे छात्रों को खुद को कवर करना था।

हंसराज ने बताया, "मैं एक स्थानीय साहूकार से कर्ज लेकर एक छात्रावास में रह रहा हूं। मैंने शिक्षा ऋण के लिए बैंकों से संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने पहले ही प्रदान की गई 85% छात्रवृत्ति का हवाला देते हुए इनकार कर दिया है।" उन्होंने आगे बताया कि उनके समूह ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री सहित कई सरकारी अधिकारियों को पत्र सौंपे थे। हालांकि मुख्यमंत्री ने मौखिक आश्वासन दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

यहां तक कि जब छात्रों ने विरोध किया, तो उन्होंने दावा किया कि उन्हें पुलिस द्वारा लगातार हिरासत में लिया गया। हंसराज परमार ने तीन महीने पहले की एक घटना का जिक्र किया, जब भोपाल में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने उन्हें उठाकर 25 किलोमीटर दूर छोड़ दिया था।

इसके अलावा, तीन साल की लंबित विकासात्मक फीस उनके वित्तीय तनाव को बढ़ा रही है, और उनके कॉलेज उन पर भुगतान के लिए दबाव डाल रहे हैं। चुनाव नजदीक आने के कारण, उन्हें वह छात्रवृत्ति मिलने की बहुत कम उम्मीद है जिसका उनसे वादा किया गया था।

जैसे-जैसे चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं, हाल के घोटालों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं। युवा एकजुट हो रहे हैं और निकट भविष्य में सामूहिक प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं।

मूल अंग्रेजी लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

'Rigging, Frauds, Stalled Positions': Victims of Govt Recruitment Scams in MP

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest