मुज़फ़्फ़रनगर का स्कूल पिटाई कांड, चंद्रमा पर शिव और तिरंगा, ज़मीन पर नफ़रत क्यों?
मुज़फ़्फ़रनगर में एक निजी स्कूल की प्रबंधक-संचालक-अध्यापिका का वायरल वीडियो हमारे समाज में नफ़रत के फैलते ज़हर की व्यापकता का ख़तरनाक संकेत है. इसमें वह बहुसंख्यक समुदाय के बच्चों से एक मुस्लिम बच्चे की पिटाई कर रही है. अब वह अपने बचाव में अजब ग़ज़ब दलीलें दे रही है़. इससे पहले देश ने यूपी के ही एक ज़िले हाथरस के निवासी और आरपीएफ के कांस्टेबल चेतन सिंह को चलती ट्रेन में अपने बॉस एसआई मीणा और तीन मुस्लिम यात्रियों की गोली मारकर हत्या करते देखा था. दूसरी तरफ़ हम चाँद छू रहे हैं. कितना-किधर जा रहे हैं हम? #NewsManthan में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।