Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नेपालः लैंडस्लाइड के चलते 17 लोगों की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी

नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है। आज नेपाल के अछाम ज़िले के विभिन्न हिस्सों में लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आई हैं जिसमें अब तक 17 लोगों की मौत की ख़बर है।
nepal
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

नेपाल में भारी बारिश और बाढ़ के चलते आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस बीच नेपाल के अछाम जिले के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को हुए लैंडस्लाइड से कम से कम 17 लोगों की मौत की ख़बर है। इस आपदा में अभी भी 6 लोग लापता हैं जबकि 11 लोगों को बचा लिया गया है। वहां अभी भी राहत बचाव के कार्य जारी है।

नेपाल प्रेस के हवाले से पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे पर उप मुख्य ज़िला अधिकारी दीपेश रिजाल ने कहा, "भूस्खलन के कारण सुदूर पश्चिम नेपाल में अछाम ज़िले के विभिन्न हिस्सों से मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। अभी भी 6 लोग लापता हैं।" राहत बचाव का कार्य अभी भी जारी और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

नेपाल पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात से लगातार बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण सुदूर पश्चिम में संपत्तियों का भारी नुक़सान हुआ है। वहीं, पुलिस प्रवक्ता दान बहादुर कार्की ने कहा कि बचाव दल ने राजधानी काठमांडू से लगभग 450 किमी (281 मील) पश्चिम में अछाम ज़िले में कीचड़ में दबे पांच घरों के मलबे से मृतकों और घायलों को निकाला लिया है।

इस भूस्खलन से जुड़ी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे बचावकर्मी अपने हाथों से कीचड़ साफ़ कर रहे हैं और लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया है।

बता दें कि नेपाल के पहाड़ी इलाक़ों में अक्सर बाढ़ और भूस्खलन होता है, ख़ासकर जून और सितंबर के बीच ये काफ़ी बढ़ जाता है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest