सूडान में हिंसा के कारण अक्टूबर तक 10 लाख लोग दूसरे देशों में शरण ले सकते हैं: संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि सूडान में बढ़ती हिंसा के कारण अक्टूबर तक 10 लाख से अधिक लोग दूसरे देशों में शरण ले सकते हैं।
सूडान में जनरल अब्देल-फतेह बुरहान की अगुवाई वाली सेना और जनरल मोहम्मद हमदान दगलू के नेतृत्व वाले अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़’ (आरएसपी) के बीच मध्य अप्रैल से लड़ाई छिड़ी हुई है।
देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि तब से तीन हज़ार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 25 लाख लोग विस्थापित हुए हैं।
Sudan: Humanitarian needs have soared among people displaced by conflict in the country, says @Refugees.
UN humanitarians have increased efforts to provide emergency shelter, water, health care services, psychosocial support & other vital assistance. https://t.co/6wloaSHVsI— United Nations (@UN) June 27, 2023
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में सहायक सचिव रऊफ मज़ौ ने मंगलवार को जिनेवा में बताया, “ हम बात कर रहे थे कि छह महीने में तकरीबन एक लाख लोग चाड चले गए हैं। अब चाड में हमारे सहकर्मियों ने आंकड़ों को संशोधित किया और यह संख्या 2.45 लाख बताई है।” हिंसा से पश्चिम दारफर प्रांत बुरी तरह से प्रभावित है।
रऊफ ने बताया कि अबतक 5.60 लाख लोगों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है और उनका पहला स्थान मिस्र है।
उन्होंने कहा कि हिंसा बढ़ने की आशंका है तथा और सूडानी देश छोड़ कर मिस्र जा सकते हैं।
हालांकि अमेरिका और सऊदी अरब ने सेना और आरएसपी के बीच सऊदी शहर जेद्दा में शांति वार्ता कराई लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा/एपी के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।