कश्मीर में बिजली संकट को लेकर पीडीपी व कांग्रेस का प्रदर्शन
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कश्मीर में बिजली संकट को लेकर यहां पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
आसिया नकाश, अब्दुल कयूम भट और आरिफ लाइग्रू के नेतृत्व में पीडीपी कार्यकर्ताओं ने घाटी में बिजली की कटौती को लेकर शेर-ए-कश्मीर मैदान के पास पीडीपी कार्यालय से लाल चौक की ओर जुलूस निकालने की कोशिश की।
पुलिसकर्मियों के एक दल ने प्रदर्शनकारियों को जनरल पोस्ट ऑफिस (जीपीओ) के पास आगे बढ़ने से रोक दिया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां और पोस्टर थे, जिनमें बिजली कटौती बंद करने की मांग की गई थी।
पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने कहा, ''प्रशासन को गहरी नींद से जगाने के लिए आज श्रीनगर में पीडीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। बिजली संकट बढ़ने से कश्मीर अंधेरे में डूब गया है।''
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भी यहां मौलाना आजाद रोड पर बिजली संकट के खिलाफ प्रदर्शन करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें पार्टी कार्यालय से बाहर जाने से रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों में से एक ने कहा, ''अस्पतालों में भी बिजली नहीं है और अधिकारी शहर घूमने में पैसा खर्च कर रहे हैं।''
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।