कविता: लाशगंध से भर गया है गणराज्य
अयोध्या 22 जनवरी 2024
6 दिसंबर 1992 को
कलंकित हुआ था हिंदुस्तान
22 जनवरी 2024 को
कलंक के गहरे गर्त में गया हिंदुस्तान
जिन अपराधियों ने 6 दिसंबर रचा
उन्होंने ही
नये भेस में
22 जनवरी रचा
किसी अपराधी को सज़ा नहीं
सब को तख़्त-ओ-ताज नसीब
ढहा दी गयी
बाबरी मस्जिद की कराह
आज भी मेरी पीछा नहीं छोड़ती
हर तरफ़ मलबा ध्वंस ख़ून लाशें
अयोध्या से गज़ा फिलिस्तीन तक
कश्मीर से मणिपुर तक
अयोध्या में
एक बूढ़ी मुसलमान औरत
ज़िंदा जला दी गयी
6 दिसंबर को 1992 में
ग्राहम स्टेंस को
उनके दो छोटे बच्चों के साथ
ज़िंदा जला दिया गया उड़ीसा में
22 जनवरी को 1999 में
इन जली लाशों की
गंध
फैली है
22 जनवरी पर
लाशगंध से
भर गया है गणराज्य
#
- अजय सिंह
कवि व राजनीतिक विश्लेषक
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।