स्टेन स्वामी: जब उन्होंने फादर ऑफ द नेशन को नहीं छोड़ा तो ‘फादर’ को क्या छोड़ते
आखिरकार एनआईए और कोर्ट ने मिलकर देश के प्रधानमंत्री जी को बचा लिया। इन लोगों ने मिलकर देश के मुखिया को एक दुर्दांत हत्यारे से बचा लिया। सरकार जी की सरकार ने सरकार जी को एक ऐसे हत्यारे से बचा लिया जो सरकार जी की हत्या की प्लानिंग में संलिप्त था।
वह शख्स जो प्रधानमंत्री जी की हत्या की प्लानिंग की साज़िश में शामिल था, चौरासी वर्ष का था। जब गिरफ्तार किया गया तब तिरासी वर्ष का था और जब उसे मार दिया गया तब वह चौरासी वर्ष का था। वह बीमार था। इस उम्र में कोई भी बीमारी से, या फिर बीमारियों से ग्रस्त हो सकता है। तो वह भी था। उसे तो अन्य छोटी-मोटी बीमारियों के साथ पारकिंसोनिज्म नामक बीमारी भी थी। इस बीमारी में बीमार व्यक्ति का शरीर, विशेष रूप से हाथ कांपने लगते हैं। और हाथ तब अधिक कांपते हैं जब वह व्यक्ति कोई काम कर रहा होता है।
स्टेन स्वामी नामक इस चौरासी वर्ष के कैदी को भी यही, पारकिंसोनिज्म की बीमारी थी। उसे पानी पीने में, अन्य चीजों को पीने में भी इस बीमारी के कारण कठिनाई होती थी। जब भी वह कोई गिलास, कप या कटोरी अपने मुंह तक ले जाता था तो उसके हाथ कांपने लगते थे। मुंह के नजदीक पहुंच कर हाथ और अधिक कांपने लगते थे। पानी, दूध या चाय, जो भी कुछ उस बर्तन में होता था, छलक जाता था। पीया तो जाता ही नहीं था, कपड़े और खराब हो जाते थे। इस बीमारी में अमूमन सभी के साथ ऐसा ही होता है।
स्टेन स्वामी ने अदालत से स्ट्रा या सिपर की मांग की। अब इतने दुर्दांत कैदी की मांग का सरकार ने विरोध तो करना ही था जो सरकार ने किया भी। और न्यायाधीश महोदय को भी उस कैदी की मांग की बारीकी से जांच करनी थी। आखिर वह कैदी स्ट्रा की नली को बंदूक की नली भी तो बना सकता था। या फिर सिपर को कुदाल बना, सुरंग खोद जेल से भाग भी सकता था। सरकार ने विरोध किया और जज साहब ने भी अगली सुनवाई तक बहुत सोचा-विचारा। फिर तब कहीं जाकर स्टेन स्वामी को सिपर की इजाजत मिली।
खैर यह तो पुरानी बात है। वह चौरासी वर्ष का व्यक्ति बीमार तो था ही, जेल में उसे कोरोना भी हो गया। उसने कई बार जमानत याचिका दायर की। कोरोना होने से पहले भी और कोरोना होने के बाद भी। उसने जमानत मांगी बीमारी की वजह से। पर सरकार ने कहा कि उसकी बीमारी का कोई ठोस सबूत नहीं है। वही सरकार जिसने उसे बिना किसी ठोस सबूत के यूएपीए में जेल में डाला हुआ था, उस चौरासी वर्ष के वृद्ध व्यक्ति से, जिसे पारकिंसोनिज्म की बीमारी थी, सरकार और कोर्ट बीमारी का ठोस सबूत मांग रहे थे।
स्टेन स्वामी सरकार को और कोर्ट को अपनी बीमारी का ऐसा कोई सबूत नहीं दे पाया कि उसे जमानत मिल पाती। वह सबूत नहीं दे पाया और जेल में उसकी बीमारी इतनी बढ़ गई कि उसे सिर्फ अस्पताल में ही भर्ती नहीं करना पड़ा अपितु वेंटीलेटर पर भी डालना पड़ा। सच तो यह है कि सरकार उसके मरने तक उसके अपराध का तो कोई ठोस सबूत नहीं दे पाई पर उसने बीमारी से मर कर, सरकार को और कोर्ट को अपनी बीमारी का ठोस सबूत जरूर दे दिया।
जहां तक सरकार के द्वारा दिये जाने वाले सबूत की बात है, सरकार तो सबूत बना भी सकती है और दे भी सकती है। भीमा कोरेगांव मामले को ही लें। इस केस में सरकार ने सबूत बना भी लिए हैं और कोर्ट में दाखिल भी कर दिए हैं। अभियुक्तों के कम्प्यूटर में, उनकी मेल में मेल प्लांट कर दी गईं हैं। ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं। मेरी इतनी औकात कहां कि मैं सरकार के खिलाफ ऐसा-वैसा कुछ कह भी सकूं। ऐसा तो सरकार जी के परम मित्र देश अमरीका की एक सुप्रसिद्ध आईटी जांच एजेंसी ने जांच करने के बाद कहा है।
यह स्टेन स्वामी भी अजीब था। आदिवासियों के बीच काम करता था। उन्हें बताता था कि तुम आदिवासी हो अर्थात यहां के, भारत के सबसे पुराने वासी हो, रहने वाले हो। उनसे बोलता था कि इन जंगलों पर, पहाड़ों पर पहला अधिकार तुम्हारा है। झूठा कहीं का! जैसे सरकार जी का, सरकार का कोई अधिकार ही नहीं है। अरे पागल! ये सब, ये जंगल, पहाड़, जमीन, ये तो सरकार जी के ही हैं या फिर उनके दोस्तों के। सरकार जी तो पहले ही कह चुके हैं। एक देश, एक धर्म, एक भाषा, एक खाना, एक गाना, एक पहनावा, और बहुत सी चीजें एक ही हैं और मालिक भी एक ही है। और वह मालिक है सरकार, मतलब सरकार जी।
सबसे बड़ा देशद्रोह है लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना। जब सरकार जी नहीं चाहते कि लोगों को जागरूक किया जाए तो लोगों को जागरूक करना तो सरकार की मुखालिफत करना ही हुआ न! तो यह बहुत ही बड़ा देशद्रोह है। यह आदिवासियों की, दलितों की, पिछड़ों की, अल्पसंख्यकों की लड़ाई लड़ना बहुत ही बड़ा देशद्रोह है। और उस देशद्रोही को, जो यह लड़ाई लड़ेगा, सबक तो सिखाना ही पड़ेगा। अब आरोप भले ही जो मर्जी लगाया गया हो, स्टेन स्वामी को भी इसी बात का, जागरूकता फैलाने का सबक सिखाया जा रहा था।
सरकार जी की पार्टी और उनकी पार्टी के पापा-दादा सभी की यही परिपाटी रही है कि जो न समझे, जो न माने, जो न सुधरे उसे सिधार दो, स्वर्ग सिधार दो। जब अपनी सरकार नहीं थी तब भी, तिहत्तर साल पहले एक बूढ़े को गोली मार कर मार दिया गया था और अब जब अपनी सरकार है तो दूसरे बूढ़े को जेल में सड़ा कर मार दिया गया। जब जनता को सबक सिखाना हो तो बूढ़ों तक के भी अपने आप मरने का इंतजार नहीं किया जा सकता है।
(इस व्यंग्य स्तंभ के लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।