Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर में टारगेट किलिंग का सिलसिला जारी...

संजय कुमार शर्मा (पेशे से बैंक सुरक्षाकर्मी) नाम के 45 वर्षीय कश्मीरी पंडित की अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार सुबह बेहद नज़दीक से गोली मारकर हत्या कर दी।

संजय कुमार शर्मा (पेशे से बैंक सुरक्षाकर्मी) नाम के 45 वर्षीय कश्मीरी पंडित की अज्ञात बंदूकधारियों ने रविवार सुबह बेहद नज़दीक से गोली मारकर हत्या कर दी। बंदूकधारियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अचन गांव में शर्मा के घर से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया। पिछले अक्टूबर के बाद से कश्मीर में अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य की यह पहली टारगेट किलिंग है। इस घटना से आक्रोशित ‘कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति’ ने मौजूदा स्थिति के लिए केंद्र की कड़ी आलोचना की। दक्षिण कश्मीर रेंज के डीआईजी रईस मोहम्मद भट ने कहा कि जल्द बंदूकधारियों का पता लगाया जाएगा और उन्हें मार गिराया जाएगा। स्थानीय मुस्लिम निवासियों ने हत्या की निंदा करने में परिवार का साथ दिया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest