प्रमुख राज्यों में मतगणना को लेकर ट्रम्प ने अदालत का दरवाज़ा खटखटाया, अमेरिका में दक्षिणपंथी विरोध भड़का
एक तरफ जहां मतगणना का काम तेज़ी से चल रहा है और बाइडेन जीतने वाले हैं वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रपति ट्रम्प ने मौजूदा मतगणना प्रक्रिया की वैधता पर संदेह जताया है। 4 नवंबर को ट्रम्प कैम्पेन ने जॉर्जिया, मिशिगन, नेवादा और पेंसिल्वेनिया में मतगणना रोकने की मांग करते हुए अदालतों का रुख किया है। पोलिंग संस्थानों को इस चुनाव के संबंध में अभी इन चार राज्यों में किसी भी उम्मीदवार के पक्ष में बताना बाकी है।
ख़बरों के अनुसार ये कैम्पेन विस्कॉन्सिन राज्य में पुनः गिनती की मांग करेगा जहां सभी पोलिंग कंपनियों ने बाइडेन के लिए घोषित कर दिया है। मौजूदा मुक़दमे जिनमें एक मुक़दमा सुप्रीम कोर्ट में पेंसिल्वेनिया में हस्तक्षेप के लिए एक शामिल है वह देर से प्राप्त पोस्टल बैलट की गिनती पर मौजूदा नियमों को चुनौती देना चाहता है। उक्त चार राज्यों सहित कई राज्यों ने पोस्टल बैलट की गिनती करने की अनुमति दी है यदि वे चुनाव के बाद तीन दिनों के भीतर आते हैं, बशर्ते कि डाक 3 नवंबर को हो।
ट्रम्प कैम्पेन ने कई मतगणना केंद्रों में अपने खेमे से पर्यवेक्षकों की पहुंच में कमी का भी आरोप लगाया है और चाहते हैं कि जब तक बेहतर पहुंच प्रदान नहीं की जाती तब तक मतगणना रुकी रहे। लेकिन रिपोर्टों से पता चलता है कि मतगणना केंद्रों से बाहर होने के पर्यवेक्षकों के दावे सही नहीं हैं।
6 नवंबर तक लगभग सभी मतदान सर्वेक्षकों ने डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के लिए 264 इलेक्टोरल कॉलेज वोट बताया है, जबकि रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प केवल 214 ही हासिल कर सके। किसी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए कुल 538 वोटों में से 270 की आवश्यकता होती है।
अभी तक ट्रम्प इन चार राज्यों में से तीन में बढ़त बनाए हुए हैं जबकि बाइडेन नेवादा में बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि ये लीड किसी भी मतदान पर्यवेक्षक को लगभग परिणामों को बताने की अनुमति देता है।
नेवादा में 84% की रिपोर्टिंग रेट के साथ बाइडेन 18,400 वोटों से ट्रम्प से आगे हैं। 6 इलेक्टोरल कॉलेज वोट वाले नेवादा में मतगणना यदि निर्णायक रूप से बाइडेन के पक्ष में जाती है तो वह चुनाव जीत जाएंगे। इसने नेवादा को वर्तमान में मौजूदा राष्ट्रपति पद की दौड़ में कांटों की टक्कर वाला राज्य बना दिया है। भले ही ट्रम्प अन्य तीन राज्यों में बढ़त बनाना जारी रखते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में ये अंतर अचानक नीचे आया है।
रिपब्लिकन कैंप और ट्रम्प कैम्पेन की ओर से असंगत मतगणना के अप्रमाणित आरोपों से उत्तेजित दक्षिणपंथियों का वोट की गिनती को रोकने की मांग करते हुए प्रमुख राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरु हो गया है। "स्टोलेन इलेक्शन" के दावों को दक्षिणपंथी और रूढ़िवादी सोशल मीडिया हलकों में प्रसारित किया जा रहा है जो अब सड़कों पर फैल गया है।
मतगणना प्रक्रिया में बाधा डालने की कोशिशों के बाद अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में ट्रम्प समर्थक दर्जनों प्रदर्शनकारियों को रातो रात गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार की रात, फिलाडेल्फिया में पुलिस ने वर्जीनिया के रहने वाले दो हथियारबंद लोगों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने फिलाडेल्फिया कन्वेंशन सेंटर पर हमले की योजना बनाई थी जो कि अभी पेंसिल्वेनिया में एक प्रमुख गणना केंद्र है।
इन विरोध प्रदर्शनों की बढ़ती विघटनकारी प्रकृति का सभी मतों की गिनती की आह्वान करने वाले कार्यकर्ताओं और प्रगतिशील समूहों के शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के साथ सामना हुआ। संघर्ष वाले राज्यों के अलावा, गुरुवार को न्यूयॉर्क, शिकागो, फिलाडेल्फिया और मिनियापोलिस जैसे शहरों में मार्च निकाला गया था। इन जुलूसों का नेतृत्व राष्ट्रव्यापी ’प्रोटेक्ट द रिजल्ट’ अभियान से जुड़े संगठनों और कार्यकर्ताओं ने किया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।