Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

उमर ख़ालिद ने SC से वापस ली ज़मानत याचिका, 'ट्रायल कोर्ट में नए सिरे से करेंगे दाख़िल 

वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने याचिका वापस लेने का कारण "बदली हुई परिस्थितियां" बताया। खालिद की जमानत की सुनवाई में SC में 14 बार स्थगन हुआ है।
Image
उमर खालिद की ज़मानत की सुनवाई में SC में 14 बार स्थगन हुआ है। (पीटीआई फाइल फोटो)

 नई दिल्ली: चार साल से अधिक समय तक जेल में रहने और शीर्ष अदालत में अपनी ज़मानत की सुनवाई में 14 स्थगन का सामना करने वाले, पूर्व जेएनयू विद्वान उमर खालिद, जिनकी सुनवाई बुधवार (14 फरवरी) को होनी थी, ने सुप्रीम कोर्ट से अपना आवेदन वापस ले लिया। उनके वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वह नए सिरे से जमानत के लिए निचली अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे।
लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिब्बल ने न्यायमूर्ति बेला त्रिवेदी और पंकज मिथल की पीठ को सूचित किया कि "बदली हुई परिस्थितियों" को देखते हुए जमानत याचिका वापस ली जा रही है, उन्होंने कहा कि "हम ट्रायल कोर्ट में अपनी किस्मत आजमाएंगे।" जिसके बाद पीठ ने याचिका को वापस लिया हुआ माना।

 फरवरी 2020 में पूर्वोत्तर दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा से संबंधित एक कथित साजिश मामले में पूर्व जेएनयू छात्र सितंबर 2020 से जेल में है। हिंसा में उनकी कथित संलिप्तता. के कारण पिछले चार वर्षों से, खालिद कठोर यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम) के तहत मुकदमे का इंतजार कर रहा है। 
मार्च 2022 में कड़कड़डूमा अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था जिसके बाद खालिद ने अक्टूबर 2022 में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, उसने भी  उन्हें राहत देने से इनकार कर दिया।

बार एंड बेंच की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मई 2023 में शीर्ष अदालत ने इस मामले में दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा था।
खालिद की जमानत की सुनवाई के बाद से सुप्रीम कोर्ट में 14 बार स्थगन हुआ है, भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चद्रचूड़ ने एक कार्यक्रम में 'तारीख पे तारीख' टिप्पणी के बावजूद बार-बार स्थगन पर नाराजगी व्यक्त की गई।
खालिद की आखिरी सुनवाई 7 फरवरी, 2024 को एक वैकल्पिक सूची में सूचीबद्ध की गई थी क्योंकि जस्टिस बेला त्रिवेदी और पंकज मिथल संविधान पीठ में थे।
खालिद को "2023 में एक भी ठोस जमानत सुनवाई" नहीं मिली, साथ ही 2024 में भी, जब यह 1024, 31 जनवरी और 1, 7 और 14 फरवरी को सुनवाई के लिए आए (जब याचिका वापस ले ली गई थी)।

मूल अंग्रेजी लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Umar Khalid Withdraws Bail Petition From SC, ‘Will Try Luck Afresh in Trial Court’

l Court’


 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest