Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

झारखंड में पांच चरणों में मतदान, 23 दिसंबर को मतगणना

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव पांच चरणों में 30 नवंबर से होगा।
jharkhand election
फोटो साभार : एनडीटीवी ख़बर

हरियाणा की खट्टर और महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के बाद झारखंड में बीजेपी की रघुवर सरकार के लिए इम्तिहान का वक्त आ गया है। आज, शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके मुताबिक कुल 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान होगा और 23 दिसंबर को मतगणना होगी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इस बारे में घोषणा की। चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक राज्य में 30 नवंबर को पहले चरण, सात दिसंबर को दूसरे चरण, 12 दिसंबर को तीसरे चरण, 16 दिसंबर को चौथे और 20 दिसंबर को पांचवें एवं आखिरी चरण का मतदान होगा।

झारखंड विधानसभा में कुल 81 सीटे हैं। इनमें से नौ सीटें अनुसूचित जाति (एससी) और 28 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं।
 
झारखंड में कुल 3.29 करोड़ जनसंख्या है, जिसमें 2.26 करोड़ मतदाता हैं। इनमें करीब 1.18 करोड़ पुरुष और करीब 1.08 करोड़ महिला हैं। थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 240 बताई जाती है।

चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि यहां 100 प्रतिशत मतदाताओं के पास वोटर आईडी कार्ड है।

आपको बता दें कि पहले झारखंड के चुनाव हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ ही होने की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसा नहीं किया।

कुछ जानकारों ने इसके पीछे छठ पूजा की वजह बताई। कुछ का कहना था कि झारखंड नक्सलवाद की वजह से एक संवेदनशील राज्य है, इसलिए इसके चुनाव अलग से कराए जाने की ज़रूरत है। 

हालांकि बहुत राजनीतिक जानकारों का मानना था कि झारखंड में बीजेपी की स्थिति डवांडोल है, इसलिए वह तीनों राज्यों में एक साथ चुनाव नहीं चाहती थी। उनके मुताबिक बीजेपी हरियाणा और महाराष्ट्र में अपनी वापसी को आसान समझती थी। इसलिए हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत का फायदा आगे जाकर झारखंड में मिले इसी वजह से इसे साथ नहीं कराया गया, लेकिन अब ये पासा पलट गया है, क्योंकि हरियाणा और महाराष्ट्र में भी उसकी उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले हैं। महाराष्ट्र में तो अब शिवसेना से सत्ता की लड़ाई ने भी उसे पशोपेश में डाल दिया है।

लेकिन अब जनवरी से पहले चुनाव ज़रूरी हैं, क्योंकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी को समाप्त हो रहा है। आज चुनाव की घोषणा होते ही पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है।
jharkhand.png

चुनाव का पूरा कार्यक्रम : कुल सीटें 81

पहला चरण

पहले चरण में 13 सीटों पर चुनाव

अधिसूचना - 6 नवंबर

नामांकन की आख़िरी तारीख- 13 नवंबर

नामांकन पत्रों की जांच- 14 नवंबर

नाम वापसी- 16 नवंबर

मतदान -30 नवंबर

दूसरा चरण

दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव

अधिसूचना- 11 नवंबर

नामांकन की आख़िरी तारीख- 18 नवंबर

नामांकन पत्रों की जांच- 19 नवंबर

नाम वापसी- 21 नवंबर

मतदान- 7 दिसंबर

तीसरा चरण

तीसरे चरण में 17 विधानसभा सीटों पर मतदान

अधिसूचना- 16 नवंबर

नामांकन की आख़िरी तारीख़- 25 नवंबर

नाम वापसी- 28 नवंबर

मतदान- 12 दिसंबर

चौथा चरण

चौथे चरण में 15 विधानसभा सीटों पर मतदान

अधिसूचना- 22 नवंबर

नामांकन की आख़िरी तारीख़- 29 नवंबर

नाम वापसी- 2 दिसंबर

मतदान- 16 दिसंबर

पांचवा चरण

पांचवे चरण में 16 विधानसभा सीटों पर मतदान

अधिसूचना- 26 नवंबर

नामांकन की आख़िरी तारीख़- 3 दिसंबर

नाम वापसी- 6 दिसंबर

मतदान- 20 दिसंबर 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest